मृतक की पत्नी ही उसकी हत्यारी निकली, प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी और जंगल ले जाकर शव जलाया

जयपुर।

मृतक की पत्नी ही उसकी हत्यारी निकली, जिसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी और जंगल ले जाकर शव जला दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जयपुर पुलिस को अंधे हत्याकांड का खुलासा करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में अलग-अलग टीमें बनाई गई थीं, जिन्होंने दो दिन के अंदर मृतक की पहचान कर ली। इसके बाद आरोपी महिला और उसके ब्वॉयफ्रेंड तक पहुंचने में पुलिस को कामयाबी मिली।

जयपुर पुलिस ने बताया कि मृतक धन्नालाल सैनी हडवाडें में सब्जी बेचने का काम करता था। मृतक की पत्नी गोपाली देवी का कहना था कि वह फैक्टरी में काम करती है। मृतक को पत्नी गोपाली देवी के चरित्र पर शक था कि वह दीनदयाल नाम के दूसरे युवक के साथ पिछले 5 सालों से प्रेम संबंध में है। पत्नी के काम की जानकारी लेने के लिये मृतक 15 मार्च को आरोपी दीनदयाल की कपड़े की दुकान श्याम फैशन कशीदों बाली गली सागानेंर पहुंचा। यहां पर मृतक धन्नालाल ने गोपाली देवी को दीनदयाल के साथ दुकान पर काम करते देखा तो दोनों के बीच आपस में बातचीत हुई। इसी दौरान गोपाली देवी और दीनदयाल ने धन्नालाल की हत्या का प्लान बनाया।

पुलिस ने बताया कि युवक के सिर पर वार कर पहले उसे बेहोश किया गया था। इसके बाद गला घोंट कर उसकी हत्या की गई थी। आरोपी पत्नी बाइक पर पति की लाश लेकर ब्वॉयफ्रेंड साथ जयपुर की सड़कों में घूमती रही। इसका सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। इसके बाद दोनों जंगल पहुंचे और मृतक के शव को सड़क से कुछ दूर ले जाकर आग लगा दी। पहचान छिपाने के लिए शव ज्वलनशील पदार्थ से जलाया गया था, लेकिन पुलिस मृतक की पहचान पता करने में सफल रही।

SHARE