आज दिनांक 28-03-2025 को बलवन्त विद्यापीठ रूरल इन्स्टीट्यूट बिचपुरी, आगरा एवं नेशनल कॉपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया NCUI नई दिल्ली और सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार के सयुक्त तत्वाधान में राज्यस्तरीय सहकारिता ओलम्पियाड वर्कशॉप और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर NCUI के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री राजीव शर्मा के निर्देशन में सहकारिता विषय पर समूह विचार चर्चा एवं परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें पॉच प्रथम छात्रों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाणपत्र दिया गया। इसके पश्चात सहकारिता वर्कशॉप का उदघाटन एवं परिचर्चा हुई।
वर्कशॉप की अध्यक्षता युवराज अम्बरीशपाल सिंह, सचिव बलवन्त ऐजूकेशनल सोसाइटी आगरा द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि सहकारिता आज की आवश्यकता है और लोगों को सामूहिक रूप में रोजगार द्वारा लोगों के जीवन स्तर में बदलाब आ रहा है। इसी के साथ उन्होंने संस्थान के प्राचार्य और सभी स्टेक हॉल्डर को कार्यशाला आयोजित करने की बधाई दी।
मुख्यवक्ता के रूप में डॉ० ओमवीर सिंह, मुख्य सलाहकार NDDB तथा प्रो० गिरीश मांगलिक बैकुन्ठ मेहता सहकारिता प्रबन्धन संस्था पूना, श्री राकेश शुक्ला विभाग संयोजक सहकार भारती आगरा मंडल एवं राजदत्त पाण्डेय राष्ट्रीय समंवयक पैक्स सहकार भारती
लखन ने अपने विचार रखें। संस्थान प्राचार्या प्रो० सीमा भदौरिया ने कार्यशाला और संस्थान में चल रहे सहकारिता कार्यक्रम के बारे में बताया।
इस अवसर पर बलवन्त विद्यापीठ रूरल इन्स्टीट्यूट बिचपुरी आगरा एवं NCUI नई दिल्ली और सहकार भारती के बीच में मेमोरन्डम और अण्डर स्टेंडिग ( MOU) पर हस्ताक्षर कियें। जिससे आने वाले समय में संस्थान में शिक्षण, प्रशिक्षण और शोध के अवसर बढेगें। इसके बाद एन०सी०सी० प्रभारी प्रो० सुनील बाबू चौधरी द्वारा उल्लेख करते हुए राष्ट्रीय सूटिंग प्रतियोगिता से सम्मानित बी०वी०आर०आई० बिचपुरी, की दो एन०सी०सी० छात्राओं-कु० रजनी बघेल और कु० इफा को बी०वी०आर०आई० के बलवन्त एजूकेशनल सोसाइटी के माननीय सचिव युवराज अम्बरीशपाल सिंह द्वारा 11000/- 11000/- की धनराशि का चैक पुरुस्कार के रूप में प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कार्यशाला आयोजक सचिव प्रो० पी०के० सिंह, प्रो० एन०के० सिंह० प्रो० आशुतोष भण्डारी, डॉ० सूरजमखी, डॉ० सुभाष चन्द्र, डॉ० संजय कुमार, डॉ० शिखागर्ग, डॉ० तेजराजसिंह हाडा, डॉ० नीलेश कुमार एवं डॉ० नीतेश कुमार आदि उपस्थित रहें।