चैत्र नवरात्रि 2025 कल रविवार से शुरू, आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत करेगा

चैत्र नवरात्रि 2025 कल रविवार से शुरू हो रहा है।इस अवसर पर आकाशवाणी का आराधना यूट्यूब चैनल 30 मार्च से 6 अप्रैल 2025 तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रस्तुत करेगा। इस बार तृतीया तिथि क्षय होने के कारण दूसरा और तीसरा नवरात्र एक ही दिन मनाया जाएगा। पांच अप्रैल को अष्टमी और छह को नवमी पूजन किया जाएगा। इस बार नवरात्रि का आरंभ और समापन दोनों रविवार को होगा।

कलश स्थापना का मुहूर्त सुबह छह बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। इस बार आठ दिनों के नवरात्र होंगे। घरों में अखंड जोत जलाने के साथ नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। चैत्र मास के शुक्ल पत्र की प्रतिपदा तिथि आज शाम चार बजकर 27 मिनट से शुरू होकर रविवार दोपहर 12 बजकर 49 तक रहेगी। ऐसे में रविवार से नवरात्र शुरू होंगे।

सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस रिलीज के अनुसार, नवरात्र के प्रत्येक दिन के महत्व को याद करने के लिए, चैनल सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक विशेष रूप से तैयार की गई श्रृंखला पेश करने जा रहा है।

शक्ति आराधना का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट से 8 बजकर 40 मिनट तक किया जाएगा। इस समारोह का विशेष आकर्षण अनूप जलोटा, नरिंदर चंचल, जगजीत सिंह, हरिओम शरण, महेंद्र कपूर और अनुराधा पौडवाल जैसे प्रसिद्ध कलाकारों के गाए नवरात्र भजन होंगे।ये प्रस्तुतियाँ प्रतिदिन शाम 6:00 बजे से 7:00 बजे तक प्रसारित की जाएँगी।

इस बार तृतीया तिथि की क्षय होने के कारण द्वितीया और तृतीया एक ही तारीख 31 मार्च को है। उस दिन दो देवी मां ब्रह्मचारिणी और मां चंद्रघंटा की पूजा होगी। इस बार नवरात्रि का आरंभ और समापन दोनों रविवार को हो रहा है, जिससे मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी और इसी पर प्रस्थान करेंगी। हाथी पर माता का आगमन बेहद शुभ माना जाता है, जो अच्छे वर्षा चक्र, समृद्धि और खुशहाली का संकेत देता है।

भक्तिमय अनुभव को और बढ़ाते हुए, नवरात्र पर प्रेरक कहानियाँ सुनाने वाली अनूठी श्रृंखला देवी माँ के अनेक स्वरूप का प्रसारण प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 9 बजकर 30 मिनट तक किया जाएगा। चैनल देश भर के विभिन्न शक्ति पीठों पर विशेष कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेगा, जिससे श्रोताओं को देवी दुर्गा को समर्पित पवित्र स्थलों के बारे में गहन जानकारी मिलेगी।

SHARE