– अभाविप ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन का पुतला दहन कर किया विरोध
– राणा सांगा पर सपा सांसद की टिप्पणी ओछी मानसिकता- अमन शर्मा
मथुरा।
समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के द्वारा राणा सांगा के प्रति की गई घोर अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मथुरा के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बीएसए महाविद्यालय पर सांसद का पुतला दहन कर और नारेबाज़ी कर विरोध जताया।
महानगर सहमंत्री अमन पांडे ने सपा सांसद की निंदा करते हुए कहा कि राणा सांगा भारतीय इतिहास के वीर योद्धाओं में से एक थे, उन्हें देशद्रोही कहना न केवल इतिहास का अपमान है, बल्कि राष्ट्र की अस्मिता पर भी आघात है। अभाविप ऐसी मानसिकता वाले व्यक्ति एवं इन्हें समर्थन देने वाली राजनैतिक पार्टियों का पूर्ण विरोध करता है।
जिला एसएफएस प्रमुख अमन शर्मा ने कहा कि सपा सांसद ने भारत माता के लिए प्राण न्योछावर करने वाले राणा सांगा के प्रति ओछी मानसिकता दिखाई है। जिन लोगों ने भारत के गौरवपूर्ण इतिहास को कभी नहीं जाना उन्हें भारत के इतिहास पर टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं।
बीएसए कॉलेज सहमंत्री प्रिया राजपूत ने कहा कि राणा सांगा जी ने मातृभूमि की रक्षा के लिए बहुत युद्ध लड़े और अपने शरीर पर 80 घाव झेले, किंतु कभी हार नहीं मानी। उन्होंने आरोप लगाया कि सुमन ने उन पर टिप्पणी कर 81वां घाव दिया है, जिसे देश कभी माफ नहीं करेगा।
विरोध प्रदर्शन में प्रांत सह मीडिया संयोजक नयन शर्मा, विभाग संगठन मंत्री दिव्यांशु पचौरी, विभाग संयोजक ऋषभ वरनवाल, सह संयोजक भूपेंद्र सिंह, विभाग छात्रा प्रमुख निशा निषाद, जिला सह संयोजक तेजस्वी बारोलिया, वंशिता, पूजा चौधरी, राहुल गौतम, चंद्रशेखर, अखिल ठाकुर, देवेश मिश्रा, राज पांडेय, दीपक शर्मा, कुश पाल और साहिल नरवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।