भूमि पूजन एवं हवन से शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला

– भूमि पूजन एवं हवन से शुरू हुआ नवसंवत्सर मेला

मथुरा।

नवसंवत्सर 2082 की पूर्व संध्या पर नववर्ष मेला समिति मथुरा के तत्वावधान में आयोजित नववर्ष मेला आज शनिवार को सेठ बी०एन० पोद्दार इंटर कॉलेज में भूमि पूजन, हवन- यज्ञ और वेद मंत्रोच्चारण के मध्य विधिवत रूप से शुरु हो गया।
इस अवसर पर यजमान के रूप में नववर्ष मेला समिति के उपाध्यक्ष यादवेंद्र अग्रवाल पत्नी अंजना अग्रवाल सहित महामंत्री प्रदीप श्रीवास्तव ने हवन में पूर्ण आहुतियां दी। हवन पं० श्यामू चतुर्वेदी ने वेद मंत्रों से कराया। हवन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
हवन में आरएसएस महानगर कार्यवाह विजय बंटा, आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मंत्री योगेश उपाध्याय आवा, डा० दीपा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष गंगाधर अरोड़ा, मीडिया प्रभारी मुकेश शर्मा, हरस्वरूप यादव, पंकज शर्मा, तरुण नागर, नयन शर्मा, लक्ष्मण पाल, यतीन्द्र सिसोदिया आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

SHARE