आधार कार्ड में फर्जी तरीके से संशोधन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ बदायूं और अमरोहा से चार लोग  गिरफ्तार

बदायूं।

आधार कार्ड में फर्जी तरीके से संशोधन करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ यूपी पुलिस ने किया है। बदायूं और अमरोहा से चार लोग  गिरफ्तार किए गए हैं। कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर और बायोमेट्रिक डाटा लेने वाले कई उपकरणों की सहायता से ये लोग करीब दो साल से ये फर्जीवाड़ा कर रहे थे।

इनका रैकेट कई जिलों में संचालित है, जो घर−घर जाकर आधार की बायोग्राफी और डेमोग्राफी का डाटा लेकर संशोधन का काम करते हैं। पुलिस ने इनके पास से रबर के फर्जी फिंगर प्रिंट, आइरिस कॉपी, फर्जी पासपोर्ट, 13 राज्यों के 42 फर्जी जन्म प्रमाण पत्र, मोडिफाई फिंगर प्रिंट स्कैनिंग मशीन, मोबाइल, 36 पैन कार्ड प्रपत्र, 27 फिंगर अपडेशन आवेदन प्रपत्र, 400 से अधिक आधार संशोधन के लिए इनरोलमेंट आवेदन, आठ पासपोर्ट इमेज बरामद किए हैं।

इन लोगों ने सिस्टम की कोडिंग करके आधार जैसा एक पोर्टल तैयार किया है जो हूबहू यूआईडीएआई के वेब पोर्टल जैसा दिखता है। जिससे कई रिटेलर आधार सेवा केंद्र के रूप में प्रयोग करते और लोगों के आधार में संशोधन करते हैं।

SHARE