74 वर्षीय दादी सुमन धामने, पढ़ाई लिखाई जीरो, व्यवसाय कुछ नहीं, पढ़े लिखे लोगों को दे रही है मात, हर महीने की कमाई 5-6 लाख रुपये, है ना कमाल। 74 वर्षीय सुमन धामने, जो कभी स्कूल नहीं गईं, अब यूट्यूब चैनल ‘आपली आजी’ से हर महीने 5-6 लाख रुपये कमा रही हैं। केवल अपनी देशी अंदाज की खाने की रेसिपी यूट्यूब पर शेयर करती हैं और लाखों कमाती हैं।
महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले के एक छोटे से गांव सरोला कसार की रहने वाली 74 साल की सुमन धामने अब इंटरनेट की दुनिया में किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं हैं। कुछ महीने पहले तक जिनका नाम गांव से बाहर कोई नहीं जानता था, वो आज यूट्यूब पर ‘आपली आजी’ के नाम से लाखों दिलों पर राज कर रही हैं।
खाना बनाना. पारंपरिक महाराष्ट्रीयन रेसिपी, देसी मसाले और गांव का असली स्वाद – यही USP है ‘आपली आजी’ के यूट्यूब चैनल की। उन्होंने अब तक लगभग 150 रेसिपी वीडियो शेयर किए हैं। सुमन आजी को यूट्यूब की दुनिया में लाने का काम किया उनके पोते यश पाठक ने जब यश ने देखा कि दादी के हाथ में जादू है, तो उसने उन्हें कैमरे के सामने खड़ा किया। शुरुआती कुछ वीडियो में आजी को झिझक जरूर हुई, लेकिन जब प्यार और तारीफ मिलने लगी तो हिम्मत बढ़ी और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।