वक्फ मुद्दे पर बंगाल में हिंसा, उपद्रवियों ने पिता-पुत्र की हत्या की, पुलिस ने 118 लोग गिरफ्तार किये, इंटरनेट बंद

मुर्शिदाबाद,

वक्फ अधिनियम में संशोधन के बाद से पश्चिम बंगाल में हिंसा हो रही है। मुर्शिदाबाद में आज लगातार दूसरे दिन भीषण हिंसा हुई। पुलिस हिंसा रोकने में पूरी तरह नाकाम रही है। वहीं आज एक पिता और पुत्र की भीड़ ने हत्या कर दी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह घटना शमशेरगंज के पास जाफराबाद इलाके की है, जहां दोपहर में भीड़ ने एक गांव पर हमला कर पिता-पुत्र की हत्या कर दी। हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में धारा 163 लगा दी गई है और इंटरनेट बंद करने के भी आदेश दिए गए हैं। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है।

स्थानीय रिपोर्ट के अनुसार, भीड़ ने लूटपाट के इरादे से हमला किया। पिता और पुत्र ने भीड़ का विरोध किया और उन्हें बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला गया। मृतकों के नाम हरगोविंद दास और चंदन दास हैं।

कल जुमे की नमाज के बाद भी बंगाल में हिंसा भड़क उठी थी। जिसमें भीड़ द्वारा कई स्थानों पर आगजनी की गई। कई स्थानों पर भीड़ और पुलिस के बीच झड़पें भी हुईं। कई दुकानें और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। भीड़ ने पुलिस वाहनों और चौकियों में भी आग लगा दी। पुलिस ने कल की हिंसा में अब तक 118 लोगों को गिरफ्तार किया है।

SHARE