ऩईदिल्ली-
आज गणतंत्र दिवस है जो कि हमारा राष्ट्रीय पर्व है, इसी दिन 70 साल पहले हमारा संविधान लागू हुआ। जो कड़ी मेहनत के साथ बनाया गया।
सेंटर फॉर एजुकेशन ग्रोथ एंड रिसर्च के निदेशक रविश रोशन ने कहा देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि 26 जनवरी भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए एक विशेष महत्व है, इस दिन हर भारतवासी अपने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करता है, जिनके खून पसीने और संघर्ष से हमें आजादी नसीब हुई। उन्होंने कहा कि आज देश शिक्षा के साथ साथ अन्य क्षेत्रों में तेजी से विकास किया है लेकिन अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है। सीईजीआर ने लगातार देश के हर कोने में शिक्षा का बेहतर विकास हो इसके लिए सदा लगातार अग्रसर है। सीईजीआर ने ऐसे कई रिसर्च पेपर लाए हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व है और मील का पत्थर साबित हुआ है। इस खास अवसर पर आज फिर से संकल्प लेने की जरूरत है कि शिक्षा के उच्च स्तर को हम बनाए रखेंगे और जहां आज भी कुछ कमियों हैं उसे पूरा करेंगे। रविश रोशन ने कहा कि सीईजीआर देश भर के शिक्षण संस्थानों को एक मंच पर लाने के लिए लगातार प्रयास किया है जिससे की उनकी समस्या को दूर किया जा सके और छात्रों व फैकल्टी के बीच सामंजस्य भी बनाया जा सके जिससे की कठिन से कठिन समस्या का समाधान हो सके। आज इस अवसर पर सीईजीआर देशवासियों को शुभकामनाएं देता है और बेहतर कल बनाने की संकल्पना भी लेता है।