कोरोना : भारत को अधिक जोखिम क्यो?

कोरोना‌ को लेकर बेहद जरूरी सूचना- चीन में पॉपुलेशन डेंसिटी 153 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है यानि एक वर्ग किलोमीटर में 153 लोग रहते हैं, वो कोरोना को फैलने से नहीं रोक पाए, इटली में 202 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है, वो भी नहीं रोक पाए, ईरान में मात्र 52 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर है, वो भी नहीं रोक पाए तो भारत में इन सबसे कहीं ज्यादा घनी आबादी है, हमारे यहां 464 लोग प्रति वर्ग किलोमीटर में रहते हैं। और ऐसे में कल्पना कीजिए भारत में कोरोना फैला तो कितना कत्लेआम मचाएगा, इसलिए ध्यान से सुनिए… भारत में अभी कोरोना के स्टेज-2 में है, जिसका मतलब है कि यहां अभी वही लोग कोरोना संक्रमित हैं जो विदेश से आए हैं या जो उनके करीबी या रिश्तेदार हैं। अभी देश में कोरोना मास कम्यूनिटी लेवल पर नहीं फैला है, जैसे चीन, ईरान, इटली में हुआ। कम्यूनिटी लेवल पर फैलने को कोरोना का स्टेज-3 कहते हैं। और उस स्टेज-3 से बचने के लिए भारत के पास सिर्फ 2 हफ्ते का समय है। आने वाले दो हफ्तों में कोरोना को फैलने से रोकना होगा, यात्रा करना, पब्लिक प्लेस पर जाना, भीड़ में शामिल होना, ऑफिस जाना, बाजार जाना, खेलना-कूदना सब बंद करना होगा। अपनी नहीं तो कम से अपने घरवालों की सोचिए, क्योंकि बाहर जाएंगे तो हो सकता है अपने परिवार के लिए भी कोरोना जैसी घातक बीमारी घर ले आएं। इसलिए सभी से निवेदन है सिर्फ 31 मार्च तक घर में रह लीजिए। आपकी छोटी सी कोशिश कोरोना को हरा सकती है, देश को बचा सकती है।

आओ मिलकर कोरोना को हराये।

 

श्री गुरुजी भू

SHARE