तरंगन्यूज: राष्ट्रीय गौधन महासंघ ने हनुुुमान जयन्ती पर घर बैैैठे ही महोत्सव को विश्वव्यापी बनाने का आवाह्न
किया है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गौधन महासंघ के अन्तर्राष्ट्रीय संयोजक श्री विजय खुराना ने बताया कि हमने हनुमान चालीसा का पाठ एवं गौ होम आहुति का आयोजन करोड़ों घरों में एक साथ स्वेच्छा से करने का आवाहन किया है। विश्वव्यापी आपदा के कारण लॉक डाऊन को ध्यान में रखते हुएं 8 अप्रैल को श्रीहनुमान जन्मोत्सव पर प्रात: 11 बजे से सब एक साथ चालीसा पढेंगे तदुपरांत गौशालाओं में तथा घरों मे गौधन संवर्धन हेतु हवन भी किया जायेगा।
कोरोना के कारण आज सम्पूर्ण मानव जाति संकट में है। जिसका कारण अप्राकृतिक आहार है। रसायनिक खाद्य पदार्थों का उपयोग अत्यधिक होने से समस्त
प्राणियों का अस्तित्व संकट में है। संकट की घड़ी में पूज्य संतों के आशीर्वाद से संकटमोचन महाबली हनुमानजी जी की आराधना हनुमान चालीसा पाठ के द्वारा भारतवर्ष की 18000 गोशालाओं में गौ होम आहुति, सर्वहितकारी गौ माँँ के पूजन का आयोजन होना तय हुआ है।
कार्यक्रम विवरण:
यह आयोजन दिनांक 08/04/2020,
दिन बुधवार ,
तिथि: पूर्णिमा,
उत्सव: श्री हनुमान जन्मोत्सव ,
समय प्रात: 11 बजे तय है।
विधि:
सभी अपने अपने घर पर व्यक्तिगत रूप से सपरिवार हनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन करें।
एवं समस्त गौशाला संचालक अपनी गौशाला में स्वयं चालीसा पाठ एवं हवन करें।
पूज्य संतों का सानिध्य:
स्वामी श्री सधुांशु जी महाराज,
स्वामी श्री ज्ञानानन्द जी महाराज,
स्वामी श्री विजय कौशल जी महाराज,
स्वामी श्री गोपाल मणि जी महाराज,
। को नहीं जानि है जग में
कपि संकटमोचन नाम तिहारो।
राष्ट्रीय गोधन महासंघ के संयोजक श्री विजय खुराना ने बताया कि इस आयोजन को सभी लोग, सभी परिवार अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए करेंगे। एक दूसरे के घर पर नहीं जाना है। दूसरी गौशालाओं में नहीं जाना है। केवल अपने घरों में, अपनी अपनी गौशालाओं में संचालकों के द्वारा किया जाएगा। पूरे सरकारी नियमों का पालन करते हुए इस आयोजन को करेंगे। जिसकी भी इच्छा हो, जो भी इसका हिस्सा बनना चाहता हो वो इस आयोजन में हिस्सा ले सकते है। वह अपने घर में इस विधि के अनुसार हनुमान चालीसा का पाठ करें। फिर विधिवत हवन करें। गौ माता की रक्षार्थ आहुति दें। यह तरंगे उठनी चाहिए ब्रह्मांड में जिससे कि हम समाज को और समस्त प्राणियों के कल्याण की कामना करें। क्योंकि हमारी संस्कृति में गौ माता की पूजा की जाती है। गौ रक्षा, गौपैथी को बढ़ाने के लिए गौ संवर्धन के लिए हम इस आयोजन को करने जा रहे हैं। इसलिए सभी देशवासियों से विशेष आग्रह है कि इस आयोजन में अधिक से अधिक जुड़े।
ये भी देखें। क्यों कटती है गाय ? श्री विजय खुराना
तरंगन्यूज पर भेजें वीडियों
अपने घर से, अपने क्षेत्र से अपनी फोटो और वीडियो बनाकर आप तरंग न्यूज को भी भेज सकते हैं। ताकि वह न्यूज़ हमारे रिकॉर्ड में रहे और हम आगे उसको लोगों को भेज सकें, दिखा सके। जो भी लोग चाहते हैं वह तरंग न्यूज़ को अपने न्यूज़ भेज सकते है।
विनम्र निवेदन
राष्ट्रीय गौधन महासंघ के साथ महंत प्रेमानन्द दास जी, (गौ महाआरती संघ वाले) भी इस आयोजन मेें बढ़ चढ़कर भााग ले रहे है। विश्व मित्र परिवार के संस्थापक ने सभी भारतवासियों से इस आयोजन हेतु भरपूर सहयोग करने का निवेदन किया है।
ये भी सुनें।करोड़ों बैल कहाँ गये? श्री विजय खुराना।
अधिक जानकारी के लिए
संपर्क करें– 9312209493