लॉकडाउन में प्रवीण कुमार शर्मा लगातार गरीब व जरूरतमंद लोगो को राशन बांट रहे हैं

बहादुरगढ़: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पहले 21 दिन और अब 19 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन (Lockdown) में गरीबों व जरूरतमंदों को जनप्रतिनिधियों द्वारा राशन वितरण किया गया।

इसी कड़ी में प्रवीण कुमार शर्मा प्रबंधक शक्ति विध्या मन्दिर हाई स्कूल लाईन पार गली नं 3 बहादुरगढ़ हरियाणा द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों को राशन वितरण कर रहे है।

साथ ही बच्चों को मीठा दूध व बिस्किट तथा सयानों (बुजुर्गों) को आर्थिक सहायता राशि व मांग के अनुसार दवाइयां वितरित कर रहे है। इसके अलावा प्रवीण कुमार शर्मा लोगो को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरुक भी कर रहे हैं।

ज्यादा से ज्यादा गरीबों व जरूरतमंदों को हर दिन भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसी की ओर कदम बढ़ाते हुए प्रवीण कुमार शर्मा ने अभियान तेज कर दिया है।

वे घर-घर जाकर गरीबों व जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध करा रहे हैं या जिन्हें जरूरत है वे शक्ति विद्या मंदिर हाई स्कूल में आकर ले जा रहे हैं।

प्रवीण कुमार शर्मा ने बताया बहादुरगढ़ में गरीबों व जरूरतमंदों को व्यक्तियों को दोपहर और रात के खाने की व्यवस्था करा रहे है. यह व्यवस्था लॉकडाउन रहने तक चलेगी.

SHARE