लखीसराय: जिले में कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन कर परिवार नियोजन साधनों तक लोगों की पहुंच को आसान बनाया जा रहा है.
राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के बाद अब आशा डोर टू डोर सर्वे कर अन्य राज्यों से आये प्रवासी कामगारों को परिवार नियोजन के लाभ व उससे संबंधित आवश्यक साधनों की जानकारी सहित उन साधनों को उपलब्ध करा रही हैं.
परिवार नियोजन संबंधित जानकारियों व साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने में केयर इंडिया का सहयोग मिल रहा है.
प्रखंड में ब्लॉक मैनेजर व आशा की मदद से कोरोना संक्रमण से बचाव जैसे नियमित हाथ धोने, सामाजिक दूरी रखने व मास्क के इस्तेमाल जैसे सलाहों के साथ परिवार नियोजन की सलाह भी दी जा रही है.
जिला सिविल सर्जन डॉ आत्मानंद राय ने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये निर्देश के बाद परिवार नियोजन सेवाओं को नियमित किया जा रहा है.
इसमें आशाओं की मदद ली जा रही है. उनके माध्यम से पुरुषों के लिए कंडोम व महिलाओं के लिए साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया आदि भी दिये जा रहे हैं.
इसके अलावा सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इसकी पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति भी करायी जा रही है. लॉकडाउन को लेकर डोर टू डोर सर्वे करने के लिए जाने के दौरान आशा कार्यकर्ता परिवार नियोजन परामर्श देकर विभिन्न साधनों को अपनाने के लिए प्रवासी कामगारों को प्रोत्साहित भी कर रही हैं.
लॉकडाउन प्रोटाकॉल का हो रहा है पूरा पालन:
केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक अनुराग गुंजन ने बताया लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते डोर टू डोर सर्वे के दौरान दंपति के साथ बातचीत कर उन्हें परिवार नियोजन की भी जानकारी दी जा रही है.
महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन व छाया गर्भनिरोधक के साथ पुरुषों को कंडोम दिये गये हैं. परिवार नियोजन के अल्प अवधि के अस्थायी साधनों के उपयोग करने के लिए समुदाय को प्रेरित किया गया है.
लॉकडाउन में घर बैठे लें परिवार नियोजन की जानकारी:
जिला स्वास्थ्य समिति के डीसीएम अरविंद रॉय ने कहा है जो लोग भी परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी पाना चाहते हैं
वे टोल फ्री नंबर 1800-120-1236 पर इसकी विस्तृत जानकारी घर बैठे ले सकते हैं. इसके लिए घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है. कोविड 19 समस्या को देखते हुए बिहार सरकार द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 104 पर भी परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी महिला व पुरुष ले सकते हैं