समाज सेवी सुधांशु सुमन तालाबन्दी के बाद इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा व वृक्षारोपण करेंगे।

दिल्ली की विश्व मित्र परिवार संस्था द्वारा समाज रत्न एवं अनेकों संस्थाओं द्वारा अनेकों सामानों से सम्मानित से सम्मानित श्री सुधांशु सुमन आज भी  समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं।

रांची एक्सप्रेस ग्राम सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित पट्रियो टिक इंडिया तिरंगा सम्मान यात्रा और ग्रीन इंडिया , पौधा रोपण का कार्यक्रम पिछले पांच वर्ष पहले झारखण्ड से प्रारम्भ हुआ और देश अन्य राज्यों में प्रमुख रूप से बिहार , महाराष्ट्र , हरियाणा और दिल्ली जैसे प्रदेशों में संचालित हुआ । यह कार्यक्रम देश के 707जिले , ढाई लाख पंचायत , 18 हजार प्रखंड के साथ साथ 649423 गाओं में सुनिश्चित हुआ है ,यह कार्यक्रम 2016 से प्रारम्भ हुआ जो 2 अक्टूबर 2028 तक चलना सुनिश्चित जिसमें हर गांव को पौधा , शिक्षा ,स्वास्थ्य ,तिरंगा और मूलभूत जरूरतों को जमी पर उतारने का प्रयास किया जाएगा ये बाते तिरंगा सम्मान यात्रा के सूत्रधार सह भाजपा नेता सुधांशु सुमन ने मीडिया से पत्रकार वार्ता में कहा। श्री सुमन ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी एक वैश्विक जटिल समस्या है। जिसका निदान सोशल डिस्टेन्सिंग , स्टे एट होम है साथ साथ संक्रमण को रोकने के लिए प्रदूषण मुक्त वातावरण चाहिए वैसे परिस्थिति में मात्र एक उपाय है तिरंगा यात्रा के माध्यम से हर गांव पौधा रोपण कार्यक्रम से जोड़ना और गांव गांव में जागृति के कार्य को आगे बढ़ाना होगा।

इसलिये समाज सेवा हेतु सुधांशु सुमन तालाबन्दी के बाद इस वर्ष भी तिरंगा यात्रा व वृक्षारोपण की तैयारी में है।

SHARE