सरकार के फैसले से श्रमिकों को राहत मिलेगी- डॉ संजय बी चोरड़िया,नेशनल जेनरल सेक्रेटरी, आईसीसीआई

नईदिल्ली-

इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी संजय बी चोरड़िया ने कहा कि सरकार ने श्रमिकों और वे लोग जो जहां-तहां फंसे उन्हें लाने की छूट दिया है इससे निश्चितौर पर परेशान लोगों को राहत मिलेगी। खास तौर पर वैसे श्रमिक जो कई शहरों में फंसे और उन्हें रहना काफी मुश्किल हो रहा है ऐसे में सरकार का फैसला सही समय पर आया है।

संजय बी चोरड़िया ने कहा कि सरकार ने स्टैंडर्ड प्रोटोकाल तैयार किया है इससे प्रत्येक राज्य को छूट है कि वे अपने यहां के लोगों को विशेष रणनीति से ला सकेंगे। जिसमें कोई दिक्कत नहीं होगी।

आईसीसीआई के नेशनल जेनरल सेक्रेटरी ने कहा कि सरकार ने जिस तरह से कोरोना से लड़ने के लिए पूरे देश को एकजुट किया है वह सराहनीय है जिसमें उद्योग जगत भी लगातार साथ दे रहा है। निश्चिततौर पर कोरोना से लड़ाई में देश जीतेगा। कोरोना वारियर्स ने जिस हिम्मत से अपना कार्य कर रहे हैं इसके लिए उद्योगजगत इनको सलाम करता है।

SHARE