लॉकडाउन 3.0 के पहले ही दिन मिली छूट के कारण दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी. बड़ी संख्या में लोग शराब की दुकानों पर उमड़े जिसके कारण कई जगह भगदड़ की स्थिति भी बनी.
दिल्ली में ऐसी स्थिति बनने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया तो हम पूरा एरिया सील कर देंगे. यदि दुकानों के सामने ऐसी स्थिति बनी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोगों को घरों से बाहर निकलने से पहले मास्क पहनना जरूरी है. कल केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से हमने छूट दी.
आज मुझे दुख हुआ कि लोगों ने कुछ दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. इस कारण वहां भगदड़ की स्थिति बन गई. इससे आपका ही नुकसान हुआ. यदि वहां किसी को भी कोरोना था तो वो आपको भी हो सकता है.
आगे सीएम ने कहा कि जहां-जहां लोगों ने इस तरह की हरकत की वह सही नहीं है. लोगों को अभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.
यह आपके परिवार की खुशी और दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए कह रहा हूं. उन्होंने कहा कि कोई दुकान बंद नहीं हो रही. ऐसे में भगदड़ की स्थिति न बनाएं.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बाकी दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए अगर मुझे कड़े कदम उठना पड़े तो मैं उठाउंगा. कहीं पर अगर ठीक चीजे नहीं चल रहीं तो हमें उस इलाके को सील करना होगा.
इसलिए मेरी आपसे गुजारिश है कि जो रियायतें दी गई है उसमें सहयोग करें. हम दिल्ली को धीरे-धीरे खोल रहे हैं. हम कबतक लॉकडाउन में रहेंगे.
अंत में केजरीवाल ने दुकानदारों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी दुकान के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो उसे भी सील करेंगे. दुकान वालों को जिम्मेदारी लेनी होगी.
हमें यह सब करना होगा. जब पूरी दुनिया डेंगू से जूझ रही थी तब हमने उसे हराया था. हम अब कोरोना को भी हराएंगे.