पनकी में किन्नर की झगड़े के दौरान गई जान

कानपुर: पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पनकी मंदिर से कुछ दूरी पर मंगलवार रात्रि करीब 9 बजे किन्नर काजल के यहां तीन लोग आये थे।

तीनो मिलकर दारू पीते हैं। जिसके उपरांत उनमें आपस में झगड़ा होता है, झगड़े में किन्नर काजल की हत्या हो जाती है।

किन्नर काजल के साथ रहने वाली रोहिणी ने तरंग न्यूज़ को बताया कि जिन तीनो लोगों ने इनकी हत्या की है वे तीनो लोग पनकी मंदिर के पास ही रहते हैं।

यह अक्सर घर आया करते थे। जिसमें पहले का नाम शीलू तो दूसरे का नाम मोनू के साथ एक अज्ञात व्यक्ति था।

आज रात्रि भी यह तीनो आए थे, और आने के उपरांत उन सभी ने दारु पी और दारू के नशे में हो जाने के कारण उन में फोन में बात करने को लेकर बहस होनी शुरू हो जाती है।

फिर बहस इतनी बढ गयी कि इस बीच उनमें मारपीट होनी शुरू हो गयी। तभी शीलू और मोनू ने किन्नर काजल के ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर देते है।

हमले के तुरंत बाद रोहिणी दौड़ कर पास बनी चौकी पर जाकर वर्दी धारियों को पूरी घटना का विवरण बताती है. तभी वर्दीधारी उसे थाने जाने की बात कह कर मामला टाल देते हैं।

किन्नर रोहिणी थाने ना जाकर अपने घर वापस लौट आयी और वह देखती है, कि किन्नर काजल जमीन पर खून से लथपथ होकर पड़ी है।

जिसके उपरांत रोहिणी उसका घरेलू इलाज करने का प्रयास करती है। जिसमें उसे सफलता नही मिली और करीब सुबह 3 बजे किन्नर काजल अपने प्राण त्याग देती है।

सूचना मिलते ही पनकी पुलिस औऱ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और घटना की जाँच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।

पनकी थानाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने अपराधियों को शीघ्र ही पकडे जाने का आश्वासन दिया है।

 

SHARE