इंडस्ट्री और एकेडमिया में जुड़ाव आवश्यक- – आलोक नारायण को फाउंडर एंड डायरेक्टर इमरजेंस लर्निंग सोल्यूशन

नईदिल्ली-

एनडीआईएम में इंडस्ट्री और एकेडमिया में गैप को कम करने के लिए कई कंपनियों के सीईओ और कॉरपोरेटर ने विजीट किया। इस मौके पर करीब 60 कारपोरेटर एक्सक्यूटिव सहित उद्योगपति और सीनियर एकेडमीशियन ने अपने अपने अनुभव शेयर किए।

इमरजेंस लर्निंग सोल्यूशन के कोफाउंडर एंड डायरेक्टर आलोक नारायण  ने कहा कि आज जिस तरह से एकेडमिया और इंडस्ट्री में गैप आ गया है अब इसे भरने की जरूरत है। तभी जहां इंडस्ट्री की जरूरत को पूरा किया जा सकेगा वहीं स्टुडेंट को भी सही जगह पर नौकरी लगेगी। एनडीआईएम समय समय पर ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करती है। आलोक नारायण ने कहा कि इस तरह के आयोजन से इंडस्ट्री और एकेडमिया के बीच गैप को कम होगा ताकि अर्थव्यवस्था में तेजी आ सके और युवाओं को रोजगार भी हासिल हो सके।

SHARE