तरंग संवाददाता: किरन सिंह टीवी सीरियल जगत का वह जाना पहचाना चेहरा है। जो हर टीवी दर्शक पहचानता है जितना सुंदर नाम है उससे कहीं बढ़कर किरन सिंह एक पवित्र दिल की मालकिन है हर जरूरतमंद की मदद करती है। और कहीं भी रोड पर चलती है किसी गरीब बेसहारा को देखते हैं तो गाड़ी रोककर उसे उसके परेशानी पूछती हैं और उसकी मदद करती है सेट पर घर से खाना लेकर जाती हैं रास्ते में किसी गरीब को खिला देती है। खुद भूखी रह जाती है। ऐसी शख्सियत से बात करने का मौका मिला।
मुंबई आने का कारण और एक्टर्स बनने का कारण पूछा तो बताया कि मुझे टीवी पर आने का कोई शौक बिल्कुल नहीं था । मेरी बेटी का शौक था एक्टर बनने का और मैं जयपुर से अपने जॉब छोड़कर बेटी को लेकर मुंबई आ गई। और ऑडिशन दिलवाए,जब मैं ऑडिशन पर साथ जाती थी तो मुझे भी ऑडिशन देने के लिए कहा जाता था लेकिन मैं बहुत संकोच कर जाती थी, और फिर जब मै बेटी के साथ शूट पर जाती थी तो फिर देखते देखते मेरे मन में भी काम करने की इच्छा हुई मैंने कोशिश की आज आपके सामने हूं । और आपको बता दें की किरन सिंह की बेटी कोई और नहीं बॉलीवुड टीवी जगत की जानी-मानी एक्टर्स जिज्ञासा सिंह है जो थपकी शक्ति और न जाने कितने सिरीयलों में अहम भूमिका निभा रही हैं । जो बिग बॉस में भी नजर आईं । फिल्म व वैबसिरिज में काम करने के बारे में किरन सिंह का कहना है मेरे पास काफी फिल्मों के ऑफर है और काम कर भी रही हूं, मै हमेशा रौल और स्टोरी को देखकर काम करती हुं मुझे अच्छा लगे वहीं सिलेक्टेड काम ही करती हूं। और कुछ सूट चल भी रहे थे , जल्द ही ये सब लोक डाउन ख़त्म होने के बाद कुछ काम शुरू होगा तो सब आपके सामने होगा,और मेरी पसंद का काम जो ना जाने कितने अनगिनत सीरियलों में कैमियो भूमिका में आप सबको नजर आता है। मैं एक धार्मिक प्रवृत्ति और मैं प्रभु यीशु को मानती हूं। और बाइबल हमेशा साथ रखती हूं जब भी मैं फ्री होती सुन तो मै अपने मेकअप रूम में ही रहती हूं और बाइबल पढ़ती हूं। और सब के लिए दुआ करते हैं खास करके उन जूनियर आर्टिस्ट व गरीब लोगों के लिए जो डेली कमाते हैं। और खाते हैं।और हर पल मेरी प्रभु परमेश्वर से यही दुआ करती हूं ।सब जल्द अच्छा हो ओर फिर से सब काम शुरू हो ।
विज्ञापन
लाईक, शेयर व कमेंट्स अवश्य करें।