तरंग न्यूज: झारखण्ड ब्यूरो:
झारखंड में दिल्ली की अन्तर्राष्ट्रीय संस्था विश्व मित्र परिवार के झारखंड प्रभारी श्री अरविंद सिंह द्वारा सम्मान का दौर लगातार जारी है।
झारखंड के जाने-माने प्रसिद्ध समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता श्री अरविंद सिंह बराबर करोना योद्धाओं का सम्मान कर रहे हैं। कई दिन से लगातार उन सब कोरोना योद्धाओं को जो इस कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बिना समाज की सेवा में लगे हैं, चाहे वह बैंक कर्मी हैं, पुलिस वाले हैं, डॉक्टर, नर्स हैं या अन्य कोई जो समाज में समाज के हित के लिए मानवता के लिए काम कर रहे हैं। उन सब को सम्मानित करने का काम श्री अरविंद सिंह द्वारा किया जा रहा है। ऐसे लोगों की आज समाज में अत्यंत आवश्यकता है। समाज में बहुत ही दयनीय स्थिति में जी रहे लोगों के लिए काम करने वाले ऐसे समाजसेवियों का सम्मान होना ही चाहिए।
इस क्रम में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय टंडवा , अंचल कार्यालय टंडवा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टंडवा शाखा, बैंक ऑफ इंडिया टंडवा शाखा, सीसीएल ऑफिस तथा बैंक मित्रों एवं पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।