सुर झंकार आयोजित करेगा – वॉइस ऑफ रफी कार्यक्रम। – ममता श्रीवास्तव

इस कोरोना काल में लोकडाउन के अंतर्गत गीत और संगीत की दुनिया वाले लोग घरों में बैठे हैं। इसी बीच कुछ संस्था कलाकारों का उत्साह वर्धन का काम भी कर रही हैं। कुछ कार्यक्रमों का आयोजन ऑनलाइन करने जा रहे हैं। पहले उनकी वीडियो मंगाई जाएगी फिर उनका रेंक घोषित किया जाएगा। ऑनलाइन कार्यक्रम करने की बात इस समय उचित ही है। अगर आवश्यकता पड़ी तो सब को एकत्र भी किया जाएगा।

सुर झंकार की तरफ से ममता श्री वास्तव ने बताया
कि जितने भी रफी सहाब के चाहने वाले हमारे इस गाने की प्रतियोगिता वॉयस ऑफ रफी मे आप अपना वीडियों रफी सहाब के किसी भी गीत को गाकर हमारे दिए हुए पोस्ट में जो न. है उस पर भेज कर इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।
आपकी वीडियो को देखकर आप को गाने का अवसर मिलेगा फाइनल शो voice of rafi मे।
तो अपनी आवाज पर जिस को हो भरोसा वो बस बिना देर किए जल्दी से अपना वीडियों भेजे।
हम अपनी पूरी टीम की तरफ से आपका धन्यवाद करते हैं और आपके परिवार की सकुशल होने की प्रार्थना करते हैं!

सम्पर्क सूत्र – ममता श्री वास्तव, संजीव सूरी, महेंद्र शर्मा, संजय, संयुक्त, दिया, हिमांशु।

SHARE