इंदौर: प्रदेश में लॉकडाउन के बाद होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया है, इंदौर में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दोहराया कि पूर्व की कमलनाथ सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया था, लेकिन अब शिवराज सरकार लगातार किसानों की संकट के समय में मदद कर रही है, लिहाजा उपचुनाव की सभी सीटों पर इसका फायदा पार्टी को मिलेगा.
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कांग्रेस की पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार ने किसानों के अलावा युवाओं महिलाओं और अन्य सेक्टर से जो वादे किए थे, वह पूरे नहीं किए, इसलिए मध्यप्रदेश की जनता धोखेबाज सरकार को फिर कोई मौका नहीं देगी.
गौरतलब है, मध्यप्रदेश की दो खाली 2 सीटों के अलावा उन 22 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जहां के विधायक इस्तीफा देकर कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे, इनमें अधिकांश सीटें ग्वालियर चंबल अंचल की हैं, जहां बड़ी संख्या में किसान मतदाता हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच ही है, ऐसे में दोनों ही पार्टियां इन सीटों पर जीत के लिए अलग-अलग दावे कर रही है.