26 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, गये घर

एक संदिग्ध मरीज भी स्वस्थ होकर लौटा घर

स्वास्थ्य जांच में सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ

भागलपुर, 5 जून

मायागंज अस्पताल के एमसीएच कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कोरोना के 26 मरीज सैंपल जांच में कोरोना निगेटिव पाये गये। इसके अलावा एक कोरोना का संदिग्ध मरीज भी जांच में निगेटिव पाया गया।

स्वास्थ्य जांच में सभी लोग पूरी तरह से स्वस्थ पाये गये। इसके बाद शुक्रवार की देर शाम तक सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। आइसोलेशन वार्ड के नोडल प्रभारी डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि शुक्रवार की शाम तक 21 मरीजों को घर भेज दिया गया था। देर रात तक बाकी बचे मरीजों को घर भेज दिया जायेगा। इस मौके पर हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता, हेल्थ मैनेजर अभिषेक कुमार व नर्सों ने मरीजों को ताली बजाकर विदा किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की.

 

बिहपुर में मिले नौ कोरोना मरीज

बिहपुर प्रखंड के क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे नौ लोगों की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव आयी। रिपोर्ट आने के बाद सभी मरीज को एंबुलेंस से मायागंज अस्पताल भागलपुर भेज दिया गया। सभी संपर्कियों की पहचान कर सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। बुधवार को औलियाबाद से 10 एवं सर्वोदय सेंटर से 18 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। गुरुवार की रात सभी की रिपोर्ट आयी। इसमें झंडापुर पूरब पंचायत के पांच, मड़वा में एक, लत्तीपुर दक्षिण में एक, जमालपुर में एक एवं मिल्की गांव से एक पॉजीटिव मरीज मिला है। इसमें मधुसूदन सर्वोदय इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय क्वारन्टाइन सेंटर से आठ एवं मध्य विद्यालय औलियाबाद सेंटर से एक मरीज शमिल है। पीएचसी प्रभारी डॉक्टर मुरारी पोद्दार ने बताया कि तीन मरीज मुंबई से, एक पूना से, चार दिल्ली से एवं एक हरियाणा से आया था। संपर्कियों की पहचान की जा रही है।

 

SHARE