राजकुमार खुराना को मिली एक और बडी फिल्म

दिल्ली: सिनेमा जगत के चरित्र अभिनेता श्री राजकुमार खुराना एक बार फिर लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म का नाम है दिल फेक निकम्मे फिल्म में अनूप श्रीवास्तव के साथ राजकुमार खुराना भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।

सूरज शुक्ला फिल्म प्रोडक्शन कंपनी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अनूप श्रीवास्तव और राजकुमार खुराना मुख्य भूमिका में रहेंगे दोनो को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया है।

कहानी व सूरज शुक्ला द्वारा निर्देशित इस फिल्म का मुख्य पात्रों में श्री राजकुमार खुराना का नाम उभरकर आया है। राजकुमार खुराना 2 हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर रहे हैं।

आज तमिल फिल्मों में भी उनकी मांग बढ़ी है और क्षेत्र में क्षेत्रीय फिल्मों से हॉलीवुड की फिल्मों तक किसी भी कलाकार को काम करने का सौभाग्य प्राप्त होना अपने आप में बहुत ही गर्व की बात है।

लोकल से ग्लोबल तक पहुंच रहे हैं। श्री राजकुमार खुराना एक खिलाड़ी से अभिनय की दुनिया में आये है। फिल्मों में अपनी पहचान बनाना, पैर जमाना यह एक बड़ी बात है।

राजकुमार खुराना ने यह कर दिखाया है। अपनी लगन परिश्रम से आगे बढ़ते जा रहे हैं। उनके पास ऐसी परिस्थिति में लोक डाउन की स्थिति में भी भरपूर फिल्मों के प्रस्ताव आ रहे हैं

जिन्हें वह चुन चुन कर स्वीकार कर रहे हैं, क्योंकि फिल्मी कैरियर में किरदार का चयन, पात्र का चयन सुपात्र का चयन बहुत बड़ी बात है। उसी पर निर्धारित होता है आपका फिल्मी कैरियर।

आज राजकुमार खुराना बड़े मुकाम की तरफ बढ़ रहे हैं। हिंदी फिल्मों से तमिल फिल्मों में और उसके बाद हॉलीवुड की बहुभाषी फिल्मों में आपको काम मिल रहा है। यह भारत के लिए और खुराना जी के लिए बडी की बात है।

SHARE