न्याय मिलना कठिन: सच्ची घटना जो सुशांत सिंह राजपूत जी की घटना से मिलती जुलती है- गुरुजी भू

न्यायालय होना, न्यायाधीश होना अलग बात है लेकिन न्याय मिलना और समय पर न्याय मिलना बहुत कठिन है। – गुरुजी भू

एक सच्ची घटना जो सुशांत सिंह राजपूत जी की घटना से मिलती जुलती।

में आपको 100 साल के करीब पीछे ले चलता हूँ.इस किस्से का ताल्लुक हमसे बेहद दूर अमेरिका से है, ये कहानी है सुंदर औरतों, ताक़तवर राजनेताओं, फिल्मी सितारों की महफिलों और वहां पनपते बेशर्म अपराध की।

सब चलता था, एक छोटी लहर उठी, फिर सब शांत हो गया और जारी रहा।

वो सितंबर 1921 था न्यूयॉर्क के नामी होटल के एक कमरे में एक बला की खूबसूरत युवती बदहाल पड़ी थी नाम था!

*#Virginia_Rappe 26 साल की ये युवती एक मॉडल और एक्ट्रेस थी एक बिन ब्याही माँ की बेटी और 10 साल की उम्र में अनाथ इस लड़की ने अपनी दम पर सब हासिल किया था.लेकिन वो एक रात ताक़तवर लोगों के खेलने का खिलौना बन गयी ।

उसके साथ बलात्कार किया गया, बुरी तरह पीटा गया और यौनांगों में कोक की बोतल घुसाए जाने से हुए जख्मो के चलते चार दिन तड़पने के बाद वो मर गयी !

इस गंभीर हालत में भी उसका ईलाज़ होटल के डॉक्टर ने किया उसे अस्पताल मरने से ठीक पहले लेजाया गया था.उसका बयान तक दर्ज नहीं हुआ।खैर मरने के बाद जब कुछ सोर हुआ तो आरोप लगा तब के हॉलीवुड के सबसे नामचीन एक्टर डाइरेक्टर Roscoe Arbuckle पर और ये व्यक्ति कौन था !

इसका अंदाज़ा बस इससे लगाइये के इसे चार्ली चैपलिन का उस्ताद कहा जाता था और न्यूयॉर्क के ताक़तवर बेनेट राजनीतिक परिवार का बेहद करीबी था !

पूरा हॉलीवुड इस पर मौन था किसी बड़े नाम ने इसपर मुंह न खोला सिवाय एक के ??

*#William_Desmond_Taylor* पहले विश्व युद्ध में सैनिक रह सेवा दे चुका था इस सैनिक ने हॉलीवुड में भी बड़ी जल्दी अपनी जगह बनाई।

लेकिन सैन्य पृष्ठभूमि या किसी अन्य वजह से वर्जिनिया मामले पर चुप न रह सका उसके बयान ने कई बडे नामों को तकलीफ दी।

नतीजा 2 फरवरी 1922 को टेलर के नौकर ने सूचना दी के वो बेहोश जमीन पर पड़ा है !

लोग जुटे पुलिस आयी और तभी भीड़ से खुद को डॉक्टर कह एक व्यक्ति निकला और जांच कर टेलर को मृत घोषित कर दिया !

उस डॉक्टर और टेलर के नौकर को फिर दुनियाँ में किसी ने कभी नहीं देखा?

टेलर की हत्या पेट पर गोली लगने से हुई थी पुलिस को सूचना से 12घंटे पहले ???

टेलर की सभी कीमती चीज़े जस की तस थीं सिवाय उनके द्वारा एक दिन पूर्व निकाली बड़ी रकम के तमाम लोगों के बयान, तमाम थ्योरी ????

टेलर की प्रेमिका #Mabel_Normand और 49 साल के टेलर की 19 साल की नवेली प्रेमिका Mary Miles Minter कई संदेह के घेरे में आये पर रहस्य कभी न खुला ?

आगे चलकर Roscoe Arbuckle, Mabel Normand समय पूर्व और संदेहास्पद परिस्थितियों में मर गए !

कभी किसी की मौत से पर्दा न उठा न्यूयॉर्क के बड़े होटलों में बड़े नामों के सामने शराब और शबाब के जश्न जारी रहे !

जाने कितनी Virginia Rappe होटल के कमरों में ही दफ्न हो गयी होंगी ???

100 पहले के करीब की ये न्यूयॉर्क के नामचीनो की दुनियाँ की अधूरी अपराध गाथा है,लेकिन बड़े कमाल की बात है भारत के मुंम्बई में आज के दौर की एक घटना सुशांत सिंह राजपूत की हत्या से से काफी मिलती जुलती है !

क्या परिणाम भी एक से ही रहेंगे शायद
हम वाकई अमेरिका से सौ साल पीछे हैं?

अब देखना यह है कि इस पूरे प्रकरण में जो बड़े-बड़े नाम  शामिल हैं उनका खुलासा कब होता है? क्या उनको कोई सजा मिलेगी ? या न्यायपालिका अर्थात न्याय के मंदिर में कुछ चेहरे मौन हो जाएंगे और कुछ चेहरों पर से नकाब कभी नहीं उठेगा।

SHARE