नईदिल्ली। अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को कड़े शब्दों में जवाब दिया जाए, भारत की सब्र की परीक्षा न ले पाकिस्तान।
इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री के नेशनल सेक्रेटरी हरप्रीत रंधवा ने पुलवामा में सैनिकों के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अब समय हो गया है कि पाकिस्तान पर एक्शन लिया जाए। और उसे कड़े शब्दों में जवाब दिया जाए। भारत का सब्र की परीक्षा ना ले पाकिस्तान। हरप्रीत रंधवा ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान से सभी तरह के व्यापारिक संबंध पर तत्काल रूप से रोक लगा देना चाहिए। पाकिस्तान को जैश ए मोहम्मद पर तत्काल कारवाई करने की जरूरत है। जिस प्रकार से खुले आम वहां इस संगठन के आतंकवादी घुम रहे हैं इनपर रोक लगनी चाहिए। इंटीग्रेटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री शहीद सैनिकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता है और श्रद्धांजलि अर्पित करता है। ऐसे समय में पूरा देश इनके परिवार के साथ है। भारत ने आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीना है, ये बिल्कुल ही सही फैसला है। ऐसी परिस्थिति में पाकिस्तान से किसी भी तरह का व्यापारिक रिश्ते को रखने की आवश्यकता नहीं है।