कोविड-19 से बचाव को सर्दियों में रहें और सतर्क , कोविड-19 गाइडलाइन के करें पालन

– मास्क और दो गज की शारीरिक – दूरी ही अभी बचाव का सबसे बेहतर वैक्सीन

– चुनाव व त्यौहार में संक्रमण से बचने को रहें सावधान

खगड़िया, 23 अक्टूबर।
कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सतर्क रहना होगा । इसके लिए हमें कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना बेहद जरूरी है। दरअसल, वर्तमान में कोविड-19 के साथ चुनावी और त्यौहारी दौर भी चल रहा है। जिसके कारण संक्रमण बढ़ने की प्रबल संभावना है। हालांकि, इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग आवश्यक तैयारी में जुट गया है। ताकि हर स्थिति में संक्रमण के दायरे को रोका जा सके ।

– कोविड-19 बचाव के लिए सतर्कता है हर लोगों की जिम्मेदारी : –
खगड़िया के कासीमपुर गाँव निवासी युवक युगेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण की शिकायत मिलने का सिलसिला जारी है। ऐसे में सतर्क रहना बेहद जरूरी है। किन्तु, यह किसी एक नहीं बल्कि हर लोगों की जिम्मेदारी है। क्योंकि जब तक सब लोग सतर्क नहीं होंगे तब तक हम कोविड-19 के दायरे से दूर नहीं रह सकते हैं। इसके लिए लोगों को बचाव से संबंधित हर मानकों का ख्याल रखना चाहिए और चिकित्सा परामर्श का भी पालन करना चाहिए।

– कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाएं त्यौहार व करें मतदान : –
कोविड-19 के साथ होने वाले त्यौहार और चुनाव दोनों जगह लोगों की भीड़ होना लाजिमी है। किन्तु, ऐसे में हमें कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक गाइडलाइन का ध्यान रखना और पालन करते हुए त्यौहार मनाना व मतदान करना चाहिए। इससे ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि दूसरे लोग भी सुरक्षित रहेंगे। इसके खुद के साथ – साथ दूसरों को भी जागरूक करने की जरूरत है।

– बचाव को लेकर लगातार किया जा रहा है जागरूक :-
कोविड-19 से बचाव के साथ त्योहार मनाने एवं मतदान करने के लिए सामुदायिक स्तर पर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं आईसीडीएस के कर्मी व पदाधिकारी लगातार जागरूकता रैली समेत अन्य माध्यमों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही कोविड-19 के जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं।

इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : –
– हमेशा दो गज की शारीरिक – दूरी बनाएं रखें।
– मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें।
– बाहर का खाना खाने से परहेज करें।
– ना भी लगाएं और ना ही भीड़ में जाएँ।
– सैनिटाइजर का उपयोग करें।
– बाहर में लोगों से बातचीत के दौरान आवश्यक दूरी का ख्याल रखें।
– खुद के साथ दूसरों को भी जागरूक करें।

SHARE