तरंग : भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार, कार्तिक शुक्ल चतुर्थी को (18 नवंबर) को मध्यप्रदेश राज्य में गौ कैबिनेट बनाने की घोषणा की है। यह गौ केबनेट गौ संरक्षण की दिशा में काम करेगा।
इस महान कार्य के लिए विश्व मित्र परिवार ने विशेष सभा में धन्यवाद् प्रस्ताव पारित किया। क्योकि इस बार गोपाष्टमी को ही वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव अर्थात ग्लोबल नेचर फिल्म फेस्टिवल का भी शुभारंभ किया जा रहा है। विश्व मित्र परिवार द्वारा आयोजित पांचवा वैश्विक प्रकृति फिल्म महोत्सव भी गोपाष्टमी के दिन ही शुभारंभ होने जा रहा है।
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस कैबिनेट के अन्तर्गत सात विभाग पशुपालन, वन, पंचायत, ग्रामीण विकास, गृह, राजस्व और किसान कल्याण विभाग सम्मलित किये जायेंगे।
श्री चौहान ने कहा कि गौ कैबिनेट की प्रथम बैठक गोपाष्टमी (कार्तिक शुक्ल पक्ष की अष्टमी) के दिन 22 नवंबर को दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण सालरिया आगर मालवा में होने जा रही है।
यह जानकारी श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्वीटर खाते पर भी दी है। उन्होंने लिखा कि “प्रदेश में गोधन संरक्षण व संवर्धन के लिए ‘गौ कैबिनेट’ गठित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें पशुपालन, वन, पंचायत व ग्रामीण विकास, राजस्व, गृह और किसान कल्याण विभाग शामिल होंगे। पहली बैठक 22 नवंबर को गोपाष्टमी पर दोपहर 12 बजे गौ अभ्यारण, आगर मालवा में आयोजित की जाएगी।