अभिनंदन…आश्चर्य किन्तु सत्य….अभिनन्दन !!!
असम्भव को सम्भव बनाया अभिनन्दन ने !
विदेश मंत्रालय की आधिकारिक प्रेसवार्ता में बताया गया है कि सुबह जिस Mig-21 जहाज ने पाकिस्तान का F-16 गिराया था वो Mig21 भी उस डॉग फाईट में क्रैश हुआ है।
ये काम अत्यन्त ही कठिन व जोखिमपूर्ण था।
उसके पायलट विंग कमांडर अभिनंदन ने क्रैश होने से पहले अपने आपको भी सुरक्षित किया लेकिन LOC के उस पार पहुंच गये। अपनी सीमा में नही पहुंच पाये।
जैसा कि पाकिस्तान की सरकारी विज्ञप्ति में स्वीकार किया गया था कि दो पायलट उनकी गिरफ्त में हैं और सुरक्षित हैं।
भारत सरकार ने केवल एक पायलट के लापता होने की बात स्वीकार की है।
विंग कमांडर अभिनंदन आज सुबह हवा में ही थे जब पाकिस्तानी F-16 ने भारतीय वायु क्षेत्र को लांंघकर हमला किया। विंग कमांडर अभिनंदन ने F-16 का पीछा किया और डॉग फाईट में मार गिराया लेकिन खुद भी क्षतिग्रस्त हो गए ।
ये अविश्वनीय है कि F-16 को Mig-21 के पायलट ने मार गिराया हो। ये एक आश्चर्यजनक घटना है क्योंकि F-16 लडाकू विमान Mig-21 की तुलना में एक अधिक बेहतर एयर क्राफ्ट है । पाकिस्तान के पास 4th Gen F-16 है और इसी का अगला 5वी जेनेरेशन राफेल के मुकाबले में था।
Mig-21 द्वारा F-16 मारने की घटना ने 1965 और 1971 युद्ध की याद दिला दी है देश को जब हमारे छोटे GNAT विमान पाकिस्तान के साबर जैट से लड़ जाया करते थे ।
उस दौर का सैबर जेट आसामान का अविजित शेर था, और फोलान्द जीनेेेट उसके आगे चिडिया सरीखा था। मगर कीलेर_ब्रदर्स ने जीनेट से सेबर जेटो का शिकार करके दिखाया था।
आज भी पालम के एयरफोर्स म्यूजियम मे पडा है पाकिस्तान के स्कवाड्रन लीडर सरफराज_रफीकी का वो आसमान का अविजित शेर ।
उस समय जनरल हरबख्श सिंह ने कहा था कि
War is the combined Game of men and his war machines.
Where machine Does’n’t matter, It is the man behind machine, who matter.
और आज अपने अभिनंदन ने ये सच कर दिखाया है। शायद दुनिया मे ऐसी दूसरी मिशाल नही मिलेगी, जिसमे बेहद पुरानी तकनीक वाले फाईटर ने इतने आधुनिक जहाज को डॉग फाइट मे मार गिराया हो।
पर ये भी एक विडंबना ही है कि आज भी हमारे pilots ये 45 साल पुराने Out Dated Mig- 21 उड़ा रहे हैं जिन्हें flying_Coffins कहा जाने लगा है। UPA सरकार ने अपने कार्यकाल में अगर ये राफेल वाला सौदा कर लिया होता तो हमारी IAF इन पुराने Mig-21 को रिटायर कर पाती, जो आॅफिसियली तो रिटायर हो चुके है। मगर LCA प्रोजेक्ट मे देरी की वजह से नवीनीकरण नही हो सकी है। कई स्क्वाड्रन अभी भी Mikhoyan -21 की Joystick के भरोसे जंग मे कूदने को तैयार बैठे है।
विंग कमांडर – अभिनंदन के लिए , इतना ही कहूँगा कि
हे अभिनन्दन तुम वीर नही महावीर हो। तुम्हेंं हर हाल में 48 घन्टों में सुरक्षित वापस लाना 132 करोड़ भारतीयों का दायित्व है।
जेनेवा_कन्वेन्शन के प्रावधानो के अंतर्गत युद्धबंदी का ख्याल रखा जाता है। और एक्शन के बाद सुरक्षित रिहा करना पडता है।
गुरुजी भू