बांका पुलिस लाइन में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने लिया कोरोना का टीका

एएनएम ममता कुमारी ने एसपी को लगाया टीका, सीएस भी रहे मौजूद

बांका=

जिले में फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू हो गया है. इसके तहत शनिवार को पुलिस लाइन में एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने कोरोना का टीका लिया. उन्हें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ममता कुमारी ने टीका लगाया. इस दौरान सिविल सर्जन डॉक्टर सुधीर कुमार महतो भी मौजूद रहे.
अब फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू-
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ सुनील कुमार चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों के बाद अब फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू हो गया है. शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम की ड्यूटी पुलिस लाइन में लगी है. टीम में 12 स्वास्थ्यकर्मी मौजूद है, जो टीकाकरण कर रहे हैं. टीकाकरण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है. आधे घंटे तक लाभुकों की निगरानी की जा रही है.

जिले के 900 पुलिसकर्मियों को पड़ेगा टीका:
डॉ चौधरी ने बताया कि पुलिसलाइन में जिले के 900 पुलिसकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा. एक दिन में एक सौ पुलिसकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य है. इसे लेकर प्रतिदिन 100 लोगों की सूची बनेगी. सूची के अनुसार लाभुकों को मैसेज भेज दिया जाएगा. उसके बाद वह कोरोना का टीका लेंगे.

टीका लेने में दिखाएं उत्साह:
डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है, इसलिए इसे लेने में किसी तरह का संकोच नहीं करें. पहले चरण में जिले के स्वास्थ्यकर्मियों ने टीका लिया. अब जिले के फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना का टीका ले रहे हैं. किसी तरह की कोई समस्या नहीं आ रही है. इसलिए टीका लेने में उत्साह दिखाएं. इससे कोरोना जल्द खत्म होगा.

फ्रंटलाइन वर्कर में ये लोग हैं शामिल:
डॉ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर में नगर परिषद के कर्मचारी, पंचायती राज विभाग के कर्मचारी, पुलिसकर्मी व अन्य सरकारी विभाग के कर्मचारी शामिल हैं, जिनका टीकाकरण शुरू हो गया है. यह चरण पूरा हो जाने के बाद फिर आमलोगों को कोरोना का टीका पड़ेगा.

कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें

SHARE