” टीबी हारेगा, देश जीतेगा ” अभियान के प्रचार- प्रसार के लिए 15 से 24 मार्च तक जिले भर में आयोजित किए जाएंगे विविध कार्यक्रम

– जिले के सभी प्रखंडों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के बीच आयोजित किया जाना है कई तरीके का कार्यक्रम

– राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) 2025 कि सफलता के लिए देश भर में चलाया जा रहा है ” टीबी हारेगा, देश जीतेगा ” अभियान

– प्रति वर्ष 24 मार्च को देश भर में मनाया जाता है विश्व यक्ष्मा दिवस

लखीसराय-

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) कि सफलता के लिए देश भर में चलाया जा रहा है ” टीबी हारेगा, देश जीतेगा ” अभियान चलाया जा रहा है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने सन 2025 तक देश को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के उद्देश्य से देश भर में ” टीबी हारेगा, देश जीतेगा ” का अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के प्रचार- प्रसार के लिए राज्य स्वास्थ्यय समिति के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्यय समिति लखीसराय के द्वारा 15 से 24 मार्च तक जिले के सभी प्रखण्डों में स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ टीबी जागरुकता को ले समूह बैठक आयोजित की जाएगी। इससे संबंधित एक पत्र जिला स्वास्थ्यय समिति लखीसराय के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी संजय कुमार ने जिला संचारी पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंडों में कार्ररत स्वास्थ्यय विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों को जारी किया है।

जिला संचारी रोग पदाधिकारी पी सी वर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्यय समिति से प्राप्त निर्देश के अनुसार ” टीबी हारेगा, देश जीतेगा ” अभियान को एक जनांदोलन के रूप में चलाया जाना है। इसी के तहत 15 से 24 मार्च तक जिले के सभी प्रखंड में विविध आयोजित कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रखंड स्तर के पदाधिकारी जैसे पीएचसी के एमओआईसी, बीडीओ, सीडीपीओ, होस्पिटल मैनेजर, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर के अलावे टीबी चैंपियन,पेशेंट सपोर्टर के बीच राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत सुविधाओं, निक्षय पोषण योजना के बारे में आवश्यक जानकारी दिया जाना है। उंन्होने बताया कि सन 2025 तक जिले को यक्ष्मा मुक्त बंनाने के लिए स्वास्थ्यय विभाग के द्वारा जिले में और भी कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत जिले के विभिन्न प्रखण्डों में एक्टिव केस फाइंडिंग (एसीएफ) अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रत्येक गांव में सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइज़र (एसटीएस) के माध्यम से आम लोगों को टीबी के बारे में जागरूक करने के साथ ही चिन्हित रोगियों को नजदीकी अस्पताल में ईलाज भी कराया जाता है।

उन्होने बताया कि तय किए गए कार्यक्रम के अनुसार 15 मार्च को सभी प्रखंड मुख्यालय पर 11 बजे से टीबी हारेगा, देश जीतेगा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी प्रतिभागी थे और कार्यक्रम के सफल संचालन कि जिम्मेदारी सम्बंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी थी। इसी तरीके से मंगलवार 16 मार्च को प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों कि बैठक और एएनएम का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें सभी प्रखंडस्तरीय पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि के अलावे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्लॉक हेल्थ मैनेजर और सभी एएनएम उपस्थित थी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने कि जिम्मेवारी सबंधित ब्लॉक हेल्थ मैनेजर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और यक्ष्मा विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी की थी।

लखीसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक हेल्थ मैनेजर निशांत राज ने बताया कि 18 मार्च को जिले के सभी स्वास्थ्यय उपकेंद्रों पर स्वास्थ्यय उपकेंद्र के प्रतिनिधियों कि बैठक होगी जिसमें सबंधित स्वास्थ्यय उपकेंद्र कि सभी आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता शामिल होगी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी सबंधित एचएस सी कि एएनएम और बीएसीएम की होगी। इसी तरह 20 मार्च को क्लस्टर बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें क्लस्टर से संबंधित सभी आशा कार्यकर्ता शामिल होगी। इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी सबंधित क्षेत्र कि बीसीएम और आशा फैसिलिटेटर की होगी। उंन्होने बताया कि 22 मार्च को सभी सेक्टर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसको सफल बनाने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और महिला पर्यवेक्षिका की होगी। इसके साथ ही 23 मार्च को सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर जनजागरूकता रैली आयोजित की जाएगी जिसमें जनसमुदाय शामिल होगी और इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविका और आशा कार्यकर्ता की होगी। इसी दिन सभी प्रखंड कार्यालय पर वाद- संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें बुद्धिजीवी और मीडिया कर्मी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी पखण्ड विकास पदाधिकारी और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की होगी।

24 मार्च को आयोजित होगा ‘टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ कार्यक्रम :
उन्होने बताया कि 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस के दिन जिला समाहरणालय में ” टीबी हारेगा, देश जीतेगा” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिला स्तर के पदाधिकारी और मीडिया कर्मी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने कि पूरी जिम्मेदारी जिला सिविल सर्जन कि होगी।

SHARE