जिले के सभी 64 सत्र स्थलों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू

– कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीक़े से किया जा रहा रजिस्ट्रेशन
– सभी सत्र स्थलों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की है ब्यवस्था
– सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों व निजी नर्सिंग होम में भी लोगों को दी जा रही है वैक्सीन

मुंगेर, 01 अप्रैल

जिले के सभी 64 सत्र स्थलों (सेशन साइट) पर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का कोविड वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो गया। जिला मुख्यालय मुंगेर स्थित सदर अस्पताल, जीएनएम स्कूल कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल के अलावा जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र, स्वास्थ्य उप केंद्र पर गुरुवार से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई।

कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन के साथ- साथ ऑन स्पॉट भी जारी है रजिस्ट्रेशन :
मुंगेर के जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. पंकज सागर ने बताया कोविड वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही जिले के सभी सेशन साइट पर लाभर्थियों के लिए ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की भी सुविधा उपलब्ध है।

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के साथ निजी नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है कोविड वैक्सिनेशन की सुविधा :
डॉ. पंकज सागर ने बताया जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों के अलावा निजी नर्सिंग होम और हॉस्पिटल में भी कोरोना वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध है। बताया सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है|

पहचान के लिए आधार कार्ड भी लाना आवश्यक-
डॉ. पंकज सागर ने बताया वैक्सीनेशन के लिए आने वाले सभी लोगों को अपनी पहचान के लिए आधार कार्ड भी लाना आवश्यक है ताकि उसके आधार पर कोविन एप पर लाभुक का मिलान किया जा सके।

कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लेने के बावजूद भी बरतें ये सावधानी :
– कोरोना संक्रमण के बीच कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके सभी लोग अभी भी अपने- अपने घरों से निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क, रुमाल या गमछे से अपने नाक और मुंह को ढकें ताकि नाक और मुंह से निकलने वाले ड्रॉपलेटस के जरिये फैलने वाले संक्रमण को रोका जा सके।

– सभी लोग घर से बाहर भीड़- भाड़ वाले स्थान पर जाने की स्थिति में अनिवार्य रूप से शारीरिक दूरी के नियम के तहत एक- दूसरे से दो गज य छह फीट की दूरी बरतें।

– सभी लोग एक निश्चित अंतराल के बाद अपने हाथों को कि साफ- सफाई के लिए साबून या हैंड सैनिटाइजर की छोटी डिब्बी रखें ताकि हाथों को साफ रखकर कोरोना के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सके।

SHARE