मुंबई में बड़ा हादसा, मनपा के अधिकारी जगह से हैं गायब।

मुंबई में बड़ा हादसा, मनपा के अधिकारी जगह से हैं गायब।

मुंबई : गणेश नवगरे: तरंग सवांददाता घटना स्थल पर मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया है कि पुल का जो भाग गिरा है वो रेलवे स्टेशन से जुड़ता है लेकिन इसका निर्माण बीएमसी ने किया है।

मुंबई पुलिस के संयुक्त आयुक्त देवेन भारती ने बताया कि फुटओवर ब्रिज हादसे में बीएमसी और रेलवे के कुछ कर्मचारियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) के अंतर्गत लापरवाही के कारण मौत का मामला लिखा है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने इस मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।  सी एम मरने वालों के परिजन के लिए पांच लाख रुपये के मुआवज़े की घोषणा की है। साथ ही घायलों के लिए 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता और निशुल्क उपचार की घोषणा की है।

मुंबई में बड़ा हादसा, CSMT फुटओवर ब्रिज गिरने 34 घायल, 2 महिलाओं की मौत, 8 की हालत गंभीर। बीएमसी का है ब्रिज, मनपा के अधिकारी जगह से हैं गायब।

SHARE