– वार्ड संख्या 7 के उर्दू प्राथमिक विद्यालय (बीएमसी मकतब) नयागांव और वार्ड संख्या 9 के कन्या मध्य विद्यालय, वासुदेवपुर में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों ने लिया कोरोना का टीका
– 10 जून को वार्ड 9 के नंद कुमार उच्य विद्यालय, वासुदेवपुर और वार्ड संख्या 10 के मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में होगा टीकाकरण
मुंगेर, 09 जून-
टीका एक्सप्रेस के माध्यम से मुंगेर नगर निगम के दो वार्डों में प्रतिदिन 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। नगर निगम मुंगेर के सभी 45 वार्ड में 4 जून से लेकर 5 जुलाई तक जाने वाली टीका एक्सप्रेस में अलग- अलग टीकाकरण टीम कार्यरत है जिसमें वैक्सीनेटर के रूप में दो एएनएम, एक वेरिफायर के अलावा दो प्रतिनियुक्त कर्मी और दो अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा सबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद भी मौके पर मौजूद रह कर टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।
बुधवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 और 9 में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का किया गया टीकाकरण :
मुंगेर नगर निगम द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 के उर्दू प्राथमिक विद्यालय ( बीएमसी मकतब) नयागांव में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद रीना देवी के अलावा प्रतिनियुक्त कर्मी के रूप में मो. चांद ( कर संग्रहकर्ता) एवं वार्ड सचिव प्रणव कुमार मौजूद थे। मौके पर टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर के रूप में एएनएम बेबी कुमारी,अरगड़ा और प्रीति कुमारी , लेडी स्टीफेंस मौजूद थी। वैक्सीनेशन के समय वेरिफायर के रूप में मो. तजीमुद्दीन अपना काम कर रहे थे। इस अवसर पर टीकाकरण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए सबंधित अधिकारी के रूप में नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी और अभियंता राहुल कुमार मौजूद थे। इसके साथ ही वार्ड संख्या 9 के कन्या मध्य विद्यालय, वासुदेवपुर में भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद नीलू सिंह के साथ ही प्रतिनियुक्त कर्मी के रूप में कर संग्रहकर्ता राजेश कुमार और वार्ड सचिव सुधीर कुमार मौजूद थे। मौके पर टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर के रूप में एएनएम रीतू राय, नागलोक और कोमल कुमारी , लाल दरवाजा के अलावा वेरिफायर के रूप में निरंजन कुमार अपना काम कर रहे थे। इस अवसर पर टीकाकरण कार्यो की मॉनिटरिंग के लिए सबंधित पदाधिकारी के रूप में उप नगर आयुक्त दीनानाथ एवं सहायक अभियंता पवन कुमार शर्मा मौजूद थे।
मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस से टीकाकरण कार्य के नोडल पदाधिकारी सह उप नगर आयुक्त श्याम नंदन प्रसाद ने बताया कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए टीका एक्सप्रेस के माध्यम से टीकाकरण का काम जारी है। प्रतिदिन नगर निगम क्षेत्र के दो वार्डों में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीका एक्सप्रेस के माध्यम से नगर निगम के सभी वार्डों के सार्वजनिक स्थानों पर जाकर उपस्थित सभी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो को टीकाकरण के लिए जागरूक करने के साथ ही उनका टीकाकरण भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने में कोरोना का दोनों टीका कोवैक्सीन और कोविशील्ड पूरी तरीके से सुरक्षित और सौ फीसदी प्रभावी है। जिन्होंने भी अभी कोरोना टीका का पहला डोज ले लिया है वो सभी लोग निश्चित समय पर टीका का दूसरा डोज अवश्य ले लेंगे। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।
गुरुवार को मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 9 और 10 में होगा टीकाकरण :
उन्होंने बताया कि गुरुवार को मुंगेर नगर निगम के वार्ड संख्या 9 के नंद कुमार उच्य विद्यालय वासुदेवपुर में टीका एक्सप्रेस के माध्यम से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद नीलू सिंह के अलावा प्रतिनियुक्त कर्मी कर संग्रहकर्ता राजेश कुमार और वार्ड सचिव सुधीर कुमार उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर वैक्सीनेटर के रूप में एएनएम रितु रॉय, नागलोक और लाल दरवाजा की कोमल कुमारी मौजूद होंगी। वैक्सीनेशन के समय वेरिफायर के रूप में निरंजन कुमार मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर टीकाकरण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए सबंधित अधिकारी के रूप में उप नगर आयुक्त दीनानाथ सहायक अभियंता पवन कुमार शर्मा भी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार वार्ड संख्या 10 के मध्य विद्यालय गुलजार पोखर में भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 10 के स्थानीय वार्ड पार्षद राजेश कुमार ठाकुर के अलावा प्रतिनियुक्त कर्मी के रूप में संग्रहकर्ता दशरथ प्रसाद और वार्ड सचिव कर्ण रावत मौजूद रहेंगे। मौके पर टीकाकरण के लिए वैक्सीनेटर के रूप बेबी कुमारी, अरगड़ा और प्रीति कुमारी लेडी स्टीफेंसन के अलावा वेरिफायर के रूप में मो. तजीमुद्दीन अपना काम करेंगे। इस अवसर पर टीकाकरण कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए सबंधित अधिकारी के रूप में नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी और अभियंता राहुल कुमार मौजूद रहेंगे।