गुरुवार को 40 के मुकाबले शुक्रवार को 80 शिक्षकों ने लगवाए कोरोना के टीके
बांका पीएचसी के 8 केंद्रों पर 530 व टीका एक्सप्रेस से 10 लोगों को पड़े टीके
बांका, 11 जून –
जिले में टीकाकरण अभियान काफी जोर पकड़ रहा है। यही कारण है कि शुक्रवार को समुखिया मोड़ स्थित टीकाकरण केंद्र पर गुरुवार को 40 के मुकाबले शुक्रवार को 80 शिक्षकों ने टीके लगवाए। वहीं बांका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) के अंतर्गत आठ केंद्रों पर 530 लाभुकों को टीके पड़े, जबकि अरबन टीका एक्सप्रेस के तहत 10 लोगों को टीके दिए गए। टीका देने के बाद सभी लोगों को 30 मिनट की निगरानी के बाद घर जाने दिया गया। जिन लोगों ने पहली बार कोरोना का टीका लिया, उन्हें समय पर आकर दूसरा डोज ले लेने को कहा गया। इसके अलावा अरबन टीका एक्सप्रेस और पंचायत टीका एक्सप्रेस के जरिये लोगों को कोरोना के टीके के प्रति जागरूक भी किया गया। लोगों के मन से दुविधाओं को दूर किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांका के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी के मुताबिक, डीएच बांका में 18 साल से अधिक उम्र के 40 और 45 साल से अधिक उम्र के 20 लोगों को कोरोना के टीके दिए गए। वहीं पीएचसी बांका में 18 साल से अधिक उम्र के 50 और 45 साल से अधिक उम्र के 20 लोगों को टीके पड़े। डोमाखर में 18 साल से अधिक उम्र के 80 और 45 साल से अधिक उम्र के 10 लाभुकों को टीके पड़े। दुधारी पंचायत भवन में 18 साल से अधिक उम्र के 80 और 45 साल से अधिक उम्र के 10 लोगों को कोरोना के टीके पड़े। ककवारा हेल्थनेस और वेलनेस सेंटर में 18 साल से अधिक उम्र के 40 लोगों को कोरोना के टीके पड़े। समुखिया मोड़ स्थित सर्वोदय स्कूल में 18 से 44 साल के 60 शिक्षकों और 45 साल से अधिक उम्र के 20 शिक्षकों को कोरोना के टीके पड़े। आरबीएसके की टीम ने 18 साल से अधिक उम्र के 40 और 45 साल से अधिक उम्र के 20 लोगों को कोरोना के टीके लगाए । जमुआ स्कूल में जीविका की टीम ने 18 साल से अधिक उम्र के 40 और 45 साल के अधिक उम्र के 10 लोगों को कोरोना के टीके लगाए । अरबन टीका एक्सप्रेस से 18 साल से अधिक उम्र के 10 लोगों को कोरोना के टीके दिए गए।
180 लोगों की हुई कोरोना जांचः वहीं पीएचसी बांका में कुल 180 लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें 65 लोगों की आरटीपीसीआर मशीन से तो 10 लोगों की ट्रूनॉट मशीन से जांच की गई। वहीं 105 लोगों की रैपिट एंटीजन किट से जांच की गई। डॉ. चौधरी ने बताया कि जांच में कोई भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं निकला, लेकिन सभी लोगों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया। घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने को कहा गया तो भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए दो गज की दूरी एक-दूसरे के बीच बनाए रखने को कहा गया।