युवाओं के रोल मॉडल डब्ल्यू पंडित बने सेकेंड डोज़ चैंपियन

– कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाने के लिए करते आ रहे हैं जागरूक
– सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए बने मीडिया कर्मी

जमुई, 25 अगस्त | “कोविड -19 की दूसरी डोज लेकर जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी को निभाने के लिए पूरी तरह सरकार के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा हूँ | साथ हीं 18 वर्ष से ऊपर के साथियों से आग्रह है वो अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं तथा औरों को भी प्रेरित करें| “यह कहना है जिले के गिद्धौर प्रखंड के बन्झुलिया गाँव के निवासी व युवाओं के रोल मॉडल बन चुके डब्ल्यू पंडित का |
वार्ड सदस्य के तौर पर जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक बदलाव के लिए तत्पर हैं
जहाँ चाह वहां राह …को चरितार्थ करते हुए डब्ल्यू पंडित ने अभाव और शारीरिक दिव्यंगता को अपने जीवन की सफलताओं में कभी रोड़ा नहीं बनने दिया और सरकार द्वारा प्रदत्त ट्राय-साइकिल से ही अपनी दुनियां को नापते रहते हैं | अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए आसपास के स्कूली बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन पढ़ाते और उनके अभिभावक/स्थानीय संस्थाएं पढ़ाई के खर्च को वहन किया करती रही | वह दो बच्चों के अभिभावक हैं | वहीं पंचायती राज व्यवस्था में वार्ड सदस्य के तौर पर जरूरतमंदों के जीवन में वास्तविक बदलाव के लिए तत्पर हैं | सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को लागू कराने के लिए मीडिया कर्मी की भूमिका से बेजुबानों की आवाज बन कर समाज सेवा के नित्य नए आयाम गढ़ रहे हैं | इसी क्रम में बाल विवाह, बाल मजदूरी और बाल तस्करी को रोकने के लिए बाल संरक्षण समितियों का गठन कर लगातार प्रयासरत हैं |
प्रवासी साथियों के गाँव/पंचायत में आने पर कोविड-19 की जाँच के लिए प्रेरित करते रहे
डब्ल्यू पंडित कोविड-19 व लॉकडाउन के शुरुआती दौर से ही जन जागरूकता के माध्यम से इसके अनुरूप आदतों को अपनाने की लोगों से हमेशा अपील करते रहे हैं | जब भी प्रवासी साथियों का इनके गाँव/पंचायत में आने की जानकारी हुई ये उन्हें कोविड-19 की जाँच के लिए प्रेरित करते रहे |

आगे आग्रह करते हुए कहा कोविड-19 की दूसरी डोज लेने के बाद भी निम्नलिखित बातों का अवश्य ध्यान रखें|
– कोविड-19 टीका के बाद भी मास्क को लगातार लगाते रहें |
– हाथों को साबुन से नियमित अंतराल पर धोते रहें|
– भीड़-भाड़ वाली जगहों से परहेज करें |
– किसी भी तरह की अफवाह से बचें |
– कोविड-19 के टीके को अपनी बारी आने पर लगवायें और दूसरों को भी जागरूक करते रहें |
– इससे जुडी अद्यतन जानकारियों को प्राप्त करने के लिए प्रयासरत रहें |

SHARE