- मानसी पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया द्वारा दिया गया प्रशिक्षण
- सेकेंड डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरा करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी वैक्सीन
खगड़िया, 08 दिसंबर।
गुरुवार को जिले में फिर विशेष कोविड वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा। जिसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में विशेष कोविड वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर वैक्सीन लेने वाले योग्य व्यक्तियों को सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन दी जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। वहीं, अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को जिले के मानसी पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी आशा कार्यकर्ताओं को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सेकेंड डोज लेने की निर्धारित समय पूरा करने वाले व्यक्तियों एवं वैक्सीन से वंचित लोगों को चिह्नित करने समेत अन्य आवश्यक जानकारी दी गई। साथ ही अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को आयोजित होने वाले विशेष वैक्सीनेशन शिविर की जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया। ताकि अधिकाधिक लाभार्थी शिविर में आकर वैक्सीनेशन करा सकें और अभियान सफल हो सके। यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग एवं केयर इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। इस मौके पर मानसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक गौतम कुमार, बीसीएम नीतीश कुमार सहित केयर इंडिया की टीम मौजूद थी।
- सेकेंड डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरा करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर दी जाएगी वैक्सीन :
केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद ने बताया, विशेष वैक्सीनेशन अभियान के दौरान सभी सेशन साइटों पर दोनों डोज की वैक्सीन दी जाएगी। किन्तु, सेकेंड डोज लेने की निर्धारित समयावधि पूरा करने वालों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन दी जाएगी। इसको लेकर सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं एवं सभी सेशन साइटों पर पर्याप्त वैक्सीन वाइल की व्यवस्था रहेगी। - शिविर स्थल आने में असमर्थ व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जाएगी होम डिलीवरी की सुविधा :
मानसी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ राजीव रंजन ने बताया, जो लोग वैक्सीन लेने के लिए शिविर स्थल तक आने में असमर्थ हैं, उन्हें होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यानी उनके घर जाकर स्वास्थ्य टीम वैक्सीन देगी। इसको लेकर प्रशिक्षण के दौरान आशा कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों को चिह्नित कर सूची तैयार करने को कहा गया है। वहीं, उन्होंने बताया, अगर किसी के घर में ऐसे लोग हैं तो उनके परिजन भी नजदीकी शिविर स्थल पर तैनात स्वास्थ्य टीम या फिर स्थानीय स्वास्थ्य संस्थानों को जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद उन्हें निश्चित रूप से होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। - इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :
- मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
- साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।
- नियमित तौर पर लगातार साबुन या अल्कोहल युक्त पदार्थों से अच्छी तरह हाथ धोएं।
- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।