पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया

भोपाल। क्राइम ब्रांच ने नकली नोट बनाने वाले दो शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नकली नोट बनाने के लिए बाइडिंग पेपर का उपयोग करते हैं। इस पेपर से नोट की क्वालिटी अच्छी आती है। असली नोट को स्कैनर से स्कैन कर उसी तरह का नकली नोट प्रिंट कर लेते हैं। इसके बाद बाजार में खपा देते हैं।

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से श्यामपुर से भोपाल आ रहा है। उसके बैग में नकली नोट हैं। पुलिस ने उसे मुबारपुर परवलिया के पास रोककर तलाशी ली। उसके बैग में बड़ी मात्रा में 500-500 रुपए के नकली नोट मिले। उसने अपनी पहचान श्यामपुर जिला सीहोर निवासी सतीश शंकवार के रूप में बताई। उसने पूछताछ में बताया कि वो अपने साथी रूद्र के प्रिंटर से नकली नोट बनाता है। पुलिस ने रुद्र को छोला मंदिर भोपाल से उसके कमरे से पकड़ा। उसके पास से पुलिस ने 500-500 रुपए के 135 नकली नोट बरामद किए।

SHARE