पुराने खटारा स्कूटर पर चलने वाला अरबपति

कानपुर उ प्र।

उत्‍तर प्रदेश के जिस व्यवसायी पीयूष जैन के कारखाने और घर से 257 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति बरामद हुई है, वह हमेशा अपने पुराने स्‍कूटर से ही घूमते थे। स्‍थानीय निवासियों ने बताया कि करोड़ों की नकदी मिलने से इलाके में तमाम तरह की चर्चाएं हैं, लेकिन पीयूष जैन एक साधारण स्‍कूटर चलाते हैं और बेहद सादा जीवन जीते हैं। केंद्रीय एजेंसियों को पिछले हफ्ते पता चला था कि कानपुर स्थित इत्र निर्माता पीयूष जैन ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की जमाखोरी की है।

अब पीयूष जैन जी एस टी की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। करोड़ों की नकदी जमा करने के आरोपी पीयूष जैन के परिसरों पर छापेमारी की तस्वीरों में अधिकारियों को नोट गिनने की मशीन का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है उनके पास नोटों के ढेर लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह धन फर्जी दस्‍तावेजों के जरिए जोड़ा गया है इसके लिए ट्रांसपोर्टर द्वारा नकली चालान और बिना ई-वे बिल के माल भेजा जाता था।

SHARE