मनाली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने गए पर्यटक, सड़कों पर बर्फ जमने से लगा मीलों तक जम, भूखे प्यासे रहकर गाड़ियों में बिताई रात 

– मनाली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने गए पर्यटक

– सड़कों पर बर्फ जमने से लगा मीलों तक जाम

– भूखे प्यासे रहकर गाड़ियों में बिताई रात

मनाली में भारी बर्फबारी के कारण सोलंगनाला से पलचान के बीच ट्रैफिक जाम में सैकड़ों पर्यटक फंस गए। दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ जाम रातभर बना रहा, जिससे पर्यटक और वाहन चालक भूखे-प्यासे गाड़ियों में फंसे रहे। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन बर्फबारी के कारण इसमें कठिनाई आई।

पर्यटक बड़ी उम्मीदों के साथ मनाली में बर्फ का आनंद लेने पहुंचे थे, लेकिन बर्फबारी के कारण फंसे जाम ने उनकी परेशानी बढ़ा दी। बीते कल दोपहर करीब 2 बजे से शुरू हुए इस ट्रैफिक जाम में फंसे वाहन चालकों और पर्यटकों को रातभर भूखे-प्यासे गाड़ियों में ही रहना पड़ा।

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर रातभर बर्फ हटाने और यातायात सुचारू करने की कोशिशें की जाती रही लेकिन भारी बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में बहुत कठिनाई आई। इस घटना ने हिमाचल प्रदेश की बर्फबारी के दौरान पर्यटकों की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता पर सवाल खड़े किए हैं।

वहीं प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रा की योजना बनाएं. साथ ही, सर्दियों के मौसम में बर्फबारी के दौरान जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

SHARE