देश में कोरोना की तीसरी लहर का आगाज

करोना वायरस के संक्रमण के कारण सबकी चिंताएं बढ़ गई हैं।कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के केस लगातार बढ़ रहे हैं। एक्सपर्ट की माने तो कोरोना की तीसरी लहर यह कोरोना की तीसरी लहर का आगाज है। महाराष्ट्र में कोरोना के 55 फीसदी नए केस मुंबई से आ रहे हैं , दिल्ली में ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों की संख्या 142 पर पहुंच गई है चिंता की बात ये है कि ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज़ पहले ही ले रखी थी.

सोमवार को महाराष्ट्र से कोरोना के 1426 नए केस आए जिनमें से 788 केवल मुंबई से हैं इससे पहले 26 दिसंबर को, राज्य में 1648 मामले दर्ज किए, जिनमें से 896 मुंबई से थे इसी तरह, 27 दिसंबर को महाराष्ट्र से कुल 1,426 मामलों में से, मुंबई में 809 मामले दर्ज किए गए। पिछले 10 दिनों में मुंबई में एक्टिव केस में 128 फीसदी का इजाफा हुआ है, 18 दिसंबर को यहां 2081 एक्टिव केस थे, लेकिन अब ये बढ़ कर 27 दिसंबर को 4765 पर पहुंच गए हैं।

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के नए वेरिेंट ओमिक्रॉन से 26 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई साथ ही राज्य में इस नए वेरिेंट वालों की कुल संख्या बढ़कर 167 हो गई है इनमें से 11 मामले मुंबई में, 5 रायगढ़ के पणवेल नगर निगम क्षेत्र में, 4 ठाणे नगर निगम क्षेत्र में, २ नांदेड में, 2 नागपुर, पालघर, भिवंडी-निजामपुर नगर निगम क्षेत्र में और पुणे ग्रामीण में 1 -1 केस आया है

SHARE