योगी की रैली में ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने वाला मुस्लिम युवक अब सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहा है

लखनऊ,
हाल ही में यूपी के सहारनपुर में अमित शाह और योगी आदित्यनाथ की एक रैली में जय श्री राम के नारे लगाते हुए अहसन राव का एक वीडियो वायरल हुआ था उससे अब उनका घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अहसान का कहना है कि मुझे यह तय करने का मौका दिया जाना चाहिए कि क्या गलत है और क्या सही।
अब अहसान के रिश्तेदार और दोस्त भी उससे दूर होने लगे हैं। बचपन के एक दोस्त ने उससे संबंध तोड़ने की बात कही है। उसके रिश्तेदारों ने उससे बात करना बंद कर दिया है।

अहसान की भाभी के ससुराल वाले भी उसकी बहन को अहसान के साथ अफेयर न करने के लिए मजबूर कर रहे हैं।अहसान को डर है कि जिस लड़की से मैं प्यार करता हूं वह भी उसे छोड़ देगी क्योंकि उसने भी अहसान से बात करना बंद कर दिया है। अहसान को मिल रही धमकियों के चलते उन्हें पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है, जो तीन महीने तक उनकी सुरक्षा करेगी।

SHARE