जोधपुर।
हमारी सरकार युवाओं के कौशल विकास पर, लघु, सूक्ष्म और भारी उद्योगों के लिए नीति पर काम कर रही है। हम संकल्प पत्र का हर वादा पूरा करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा 1 साल में किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी दी एवं बताया कि प्रदेश को विकसित बनाने के लिए वे किन संकल्पों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। सीएम ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक विकास पर जोर दिया जा रहा है। इससे उद्योग पनपेंगे और युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा।
जोधपुर के रामलीला मैदान में पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिलप उत्सव-2025 के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि राजस्थान का हस्तशिल्प अगली पीढ़ी तक पहुंचे। इसको संरक्षित और संवर्धित करने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए।
सीएम ने कहा- “हमारे यहां मिट्टी, कागज, कपड़ा, लकड़ी और धातु से कलाकृतियां बनाने की कला है। हमारे कार्यक्रमों की सुंदर कला ने राजस्थान की वैश्विक मंच पर गौरवपूर्ण स्थान दिलवाया है। हमारी सरकार को 1 साल हुआ है लेकिन 1 साल में जो हमने राजस्थान के विकास के लिए किया वह अभूतपूर्व है।”