20 रुपए में चाय पियो और चाय का कप खाते रहो, अर्थात चाय के साथ कप भी गया पेट में। इससे चाय के साथ स्नैक्स भी खाने को मिलेगा और बाहर कप फेंकने से गंदगी भी नहीं होगी और साथ ही सेहत भी अच्छी होगी।
चाय के शौकीनों को यह चीज़ ज़रूर पसंद आएगी — आप इन कुल्हड़ों में चाय पी सकते हैं और इन्हें हेल्दी स्नैकस की तरह खा सकते हैं। पोषक तत्वों से भरपूर ये कुल्हड़ रागी (बाजरा) और मक्के के आटे जैसे मोटे अनाज से बनाए जाते हैं ।
चॉकलेट, स्ट्रॉबेरी व इलायची फ्लेवर में ये चाय के कुल्हड़ उपलब्ध हैं। इनकी दुकान पर लिखा भी है, ‘20 रुपये में चाय पीजिए और कुल्हड़ खा जाइए’। जनरल फिजीशियन डॉ. डीके मिश्रा कहते हैं, मक्के, बाजरे से बना कुल्हड़ खाने से पाचन तंत्र भी ठीक रहता है। यह सेहत के लिए फायदेमंद है।