नासिक के सप्तश्रृंगी माता पहाड़ी मंदिर में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मंदिर ट्रस्ट ने यह फैसला राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है, साथ ही मंदिर में आने वाले सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज जरूर लेनी चाहिए थी।
श्री सप्तश्रृंगी निवासी देवी न्यास द्वारा प्रस्तुत दिशा-निर्देशों में कोरोना से बचाव के नियमों जैसे मास्क पहनना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, हाथों को सेनेटाइज करना आदि का पालन करना अनिवार्य होगा। मंदिर ने ऑनलाइन दर्शन का विकल्प भी उपलब्ध कराया है। साथ ही मंदिर की वेबसाइट पर भक्तों के लिए ई-पास उपलब्ध कराया गया है। बुकिंग रोजाना सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक होगी।