हरियाणा के भिवानी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। बेटे को गोली मारने के बाद उसने अपनी खुद को भी गोली मारी। इस घटना में घायल पिता पुत्र को हिसार ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने गांव में जाकर जानकारी हासिल की व हिसार पहुंचकर पिता पुत्र के शव को कब्जे में लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि रविवार दिन में करीब दो बजे हरियावास गांव निवासी संदीप घर से अपने बेटे को लेकर खेत में गया था वहां उसने अपने बेटे मयंक को गोली मार दी। गोली लगने से मयंक घायल होकर जमीन पर जा गिरा, मयंक पर गोली चलाने के बाद संदीप ने खुद को गोली मार ली। घटना की सूचना परिजनों को मिली तो वे सकते में आ गए और पिता पुत्र दोनों को हिसार के एक निजी अस्पताल में लेकर गए। लेकिन अस्पताल पहुंचने के कुछ समय बाद ही मयंक की मौत हो गई।