कोविड से बचाव के लिए गाइडलाइन और चिकित्सा परामर्श का जारी रखें पालन : जिलाधिकारी 

  – जिले में दो दिवसीय बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ , जिलाधिकारी ने  लोगों से की अपील – स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों, कर्मियों के साथ-साथ 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को भी लगाया गया  बूस्टर डोज  

लखीसराय, 10 जनवरी- जल्द से जल्द शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन सुनिश्चित कराने को लेकर जिले में लगातार वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। वहीं, सोमवार को जिले में दो दिवसीय बूस्टर डोज अभियान भी चलाया गया। जिसके माध्यम से जिले के सभी प्रखंडों में शिविर आयोजित कर बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थियों को वैक्सीन दी गई। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, कर्मी सहित फ्रंटलाइन वर्करों में शामिल अन्य सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ-साथ 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लाभार्थियों को भी बूस्टर डोज लगायी गयी। वहीं, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने लखीसराय समाहरणालय परिसर स्थित मंत्रणा कक्ष में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर  कोविड से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने कहा , इस घातक महामारी को रोकने एवं लोगों को सुरक्षित करने के लिए जिले में लगातार वैक्सीनेशन एवं जाँच अभियान चल रहा है। वहीं, उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कोविड से संबंधित लक्षण महसूस होने पर तुरंत कोविड जाँच कराएं और जाँचोपरांत चिकित्सा परामर्श का पालन करें। उन्होंने कहा, संक्रमित होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। समुचित स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने को लेकर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और संकल्पित है। होम आइसोलेटेड में भी रहकर चिकित्सा परामर्श का पालन कर इसे मात दिया जा सकता है। लोग ऐसा कर स्वस्थ भी हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मौजूद संबंधित पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन एवं जाँच अभियान और तेज करने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर सिविल सर्जन डाॅ देवेन्द्र चौधरी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती, डीपीएम (हेल्थ) मो खालिद, डाॅ जूली, यूनिसेफ के एसएमसी नैय्यर उल आजम आदि मौजूद थे।  – 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों को भी लगायी गयी बूस्टर डोज : जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार भारती ने बताया, बूस्टर डोज अभियान के माध्यम जिले के सभी प्रखंडों में चयनित एवं चिह्नित स्थलों पर वैक्सीनेशन शिविर आयोजित कर योग्य लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगायी गयी। जिसमें स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के अलावा 60 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वर्ग के सभी बुजुर्गों को भी बूस्टर डोज लगायी गयी। ऐसे लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगायी गयी, जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। वहीं, उन्होंने बताया, जिले में बूस्टर डोज अभियान के अलावा सामान्य कोविड वैक्सीनेशन अभियान भी जारी रहा। जिसके माध्यम से किशोर-किशोरियों समेत अन्य आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन किया गया।  – सभी योग्य लाभार्थी जरूर लें बूस्टर डोज : लखीसराय पीएचसी के प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक निशांत राज ने बूस्टर डोज लेने बाद कहा, इस घातक महामारी से सुरक्षित रहने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है। इसलिए, मैंने आज अपने स्वास्थ्य केंद्र में बूस्टर डोज ली और पूरी सुरक्षित हूँ। मैं अन्य सहकर्मी समेत सभी हेल्थवर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर सहित अन्य सभी लाभार्थियों से भी अपील करता हूँ कि इस घातक महामारी से खुद को सुरक्षित करने के लिए निश्चित रूप से बूस्टर डोज लें। बूस्टर डोज भी पूरी तरह सुरक्षित और काफी प्रभावी है।  – इन मानकों का करें पालन और कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर : – मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।- अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।- लक्षण महसूस होने पर कोविड-19 जाँच कराएं।- विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।

SHARE