कोरोना टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में ही रहें

 -रिपोर्ट आने से पहले खुलेआम घूमना हो सकता है खतरनाक-पॉजिटिव हुए तो कई लोगों में हो सकता है कोरोना का प्रसार

बांका, 13 जनवरी।कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। काफी संख्या में नए मरीज मिलने लगे हैं। इस पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जांच अभियान को तेज कर दिया है। लोगों को थोड़ी से भी परेशानी होने पर कोरोना जांच की सलाह दी जा रही है। एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट तो तुरंत आ जाती है, लेकिन आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट आने में थोड़ा समय लगता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि जिनलोगों ने आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया है, वे लोग रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में ही रहें। ऐसे लोगों का होम आइसोलेशन में नहीं रहना खतरनाक हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है और वह होम आइसोलेशन में नहीं रहा है तो उससे कई लोगों में कोरोना का प्रसार हो सकता है। इसलिए रिपोर्ट आने तक होम आइसोलेशन में ही रहें।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार चौधरी कहते हैं कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सावधानी बहुत ही जरूरी है। लोगों को न सिर्फ खुद सचेत रहना चाहिए, बल्कि यह भी ध्यान रखना चाहिए कि उसकी लापरवाही की वजह से किसी और लोगों में कोरोना का प्रसार नहीं हो। इसके लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन बहुत ही जरूरी है। खासकर जिनलोगों ने आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया है, उसे तो रिपोर्ट आने तक बिल्कुल ही होम आइसोलेशन में ही रहना चाहिए। इससे लोगों में कोरोना का प्रसार नहीं होगा। अगर उस व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो डॉक्टर की सलाह के मुताबिक तत्काल इलाज शुरू कर देना चाहिए।कोरोना के लक्षण दिखे तो जरूर जांच कराएः डॉ. चौधरी कहते हैं कि अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण दिखे तो उसे तत्काल जांच कराने के लिए आगे आना चाहिए। सर्दी, बुखार, बदन में दर्द, खांसी, गले में खराश की शिकायत हो ते तत्काल कोरोना जांच कराएं। इसके अलावा बिना लक्षण वाले लोग भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। साथ ही पेट खराब होने पर कोरोना के शिकार लोग हो रहे हैं। इसलिए अगर ये सब लक्षण दिखे तो तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें और जांच कराएं।कोरोना की गाइडलाइन का पालन जरूरीः अभी के माहौल में सबसे जरूरी है, कोरोना की गाइडलाइन का पालन करना। घर से बाहर निकलते वक्त अनिवार्य तौर पर मास्क लगाएं। भीड़भाड़ में जाने से बचें और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी बनाए रखें। बाहर से घर आने पर 20 सेकेंड तक हाथ की धुलाई अवश्य करें। बेवजह घरों से बाहर निकलने से परहेज करें। जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है तो उसका इलाज करवाएं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। ऐसा करते रहने से आप भी संक्रमित होने से बचे रहेंगे और आपसे दूसरे लोगों में भी कोरोना का प्रसार नहीं होगा।

SHARE