दिल्ली में आज कोरोना के 24383 नए मामले, 34 लोगों की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां आज कोरोना 24383 मामले सामने आए, लेकिन संक्रमण दर अब तक के उच्चतम स्तर पर 30% के पार पहुंच गई है, वहीं कोविड संक्रमण की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24 हजार 383 नए मामले समाने आए।

वहीं दिल्ली में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह डराने वाली स्थिति में पहुंच गई है, आज की संक्रमण दर 30.64 प्रतिशत पर पहुंच गई है। आज कोरोना के नए मामले कम हुए हैं, लेकिन इसका कारण है कि दिल्ली में आज 79578 टेस्ट हुए हैं, कल हुए टेस्ट से करीब 20 हजार कम हैं। कल 98832 टेस्ट हुए थे, जिसमें 28867 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 29.21% थी।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले एक दिन में 79,578 सैंपल की जांच में 30.64 फीसदी सैंपल कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 34 मरीजों की मौत हुई है वहीं इनके अलावा 26,236 मरीजों को छुट्टी दी गई। इससे पहले 13 जनवरी को 98,832 सैंपल की जांच हुई थी और उसमें 29.21 फीसदी यानी 28,867 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। इस आधार पर देखें तो पिछले एक दिन में जांच कम होने की वजह से नए मरीजों की संख्या भी कम सामने आई है।

बहरहाल राजधानी में कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 16,70,966 हो गई है, जिनमें से 15,53388 मरीज अब तक ठीक हुए हैं, लेकिन 25,305 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में कोरोना के सक्रिय मामले 92,273 हैं, जिनमें से 2,529 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।

वहीं 601 मरीज कोविड निगरानी केंद्र और 12 मरीजों का इलाज कोविड स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है। अभी भी अस्पतालों में भर्ती 99 मरीजों की हालत गंभीर है वहीं 815 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी पर रखा गया है और इनके अलावा 671 मरीजों को आईसीयू में भर्ती करना पड़ा है।

SHARE