यूपी में अब 6 फरवरी तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण के चलते स्कूल और कॉलेज को 6 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 6 फरवरी तक बंद रहेंगे।

हालांकि, इस दौरान आनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। इससे पहले सरकार ने 30 जनवरी तक शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया था। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण अभी जारी रहने के कारण शासन ने सभी शिक्षण संस्थानों को 6 फरवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने शुक्रवार को इस बारे में शासनादेश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थिति की समीक्षा करने के बाद पांच जनवरी को स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया था।

सीएम योगी के निर्देश पर शासन ने 16 जनवरी तक स्कूल कॉलेज बंद करने का आदेश जारी किया था। कोविड़ प्रकोप जारी रहने पर शिक्षण संस्थानों को फिर 23 जनवरी तक बंद कर दिया गया था।इसके बाद शासन ने स्कूलों की बंदी की अवधि को बढ़ाकर अब 30 जनवरी कर दिया। अब फिर से सभी स्कूल और कॉलेजों को 6 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।

SHARE